मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों की गलतियों का किया पर्दाफाश, लॉर्ड्स टेस्ट में हार के जमकर लताड़ा

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों की गलतियों का किया पर्दाफाश, लॉर्ड्स टेस्ट में हार के जमकर लताड़ा
मोहम्‍मद शमी ने लॉर्ड्स में हार के बाद टीम इंडिया के बल्‍लेबाजों को सुनाया

Story Highlights:

भारत के स्‍टार बल्‍लेबाज लॉर्ड्स टेस्‍ट में फ्लॉप रहे थे.

जडेजा ने बुमराह और सिराज के साथ मिलकर टीम इंडिया को टारगेट के काफी करीब पहुंचाया था.

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने लॉर्ड्स में इंग्‍लैंड के हाथों 22 रन से मिली हार के बाद भारतीय बल्‍लेबाजों को जमकर लताड़ा और लॉर्ड्स में उनकी गलतियों का पर्दाफाश कर दिया. लॉर्ड्स में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजों के रवैये और अवेयरनेस की कमी की आलोचना की है.

शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-

193 रन का लक्ष्य कोई बड़ा नहीं लग रहा था. लग रहा था कि भारत जीत जाएगा, लेकिन एक मोड़ आया.जायसवाल ने धैर्य नहीं दिखाया. उन्होंने वो शॉट खेला जिसकी जरूरत नहीं थी. वो जीरो पर आउट हो गए. जब आपको लगभग पांच सेशन में 193 रन का पीछा करना हो, तो धैर्य की जरूरत होती है, लेकिन वो जल्दबाजी में थे और आउट हो गए.

अगले बल्लेबाज भी कोई खास प्रभाव नहीं डाल सकते थे. उम्मीद थी कि अगर हमने अच्छी शुरुआत की तो हम 193 रनों का पीछा कर पाएंगे, लेकिन चौथे दिन के आखिर में हमारा स्कोर 58/4 हो गया. इससे एक अजीब स्थिति पैदा हो गई. विकेट में कोई भी दमदार बल्लेबाज़ नहीं था.शमी ने जडेजा की जुझारू पारी की सराहना की, लेकिन उन्‍हें स्‍पेशलिस्‍ट बल्लेबाजों से सपोर्ट नहीं मिलने पर अफसोस जताया. उन्‍होंने कहा- 

मुझे लगता है कि अगर उन्होंने थोड़ा धैर्य रखा होता, अगर शॉट सेलेक्‍शन ठीक होता, तो ज्‍यादा समस्या नहीं होती. शुभमन गिल पहली ही गेंद से जोश में दिखे,उनका दिमाग अलग ही दिशा में था, वो आक्रामक होकर खेलना चाहते थे.

...पांचवें दिन, पहले घंटे में ही भारत खराब स्थिति में था.मैच इंग्लैंड के पक्ष में झुक रहा था. जडेजा के साथ जसप्रीत बुमराह ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की, लेकिन जब आपको 193 रनों का पीछा करना हो और आपका स्कोर 112/8 हो, तो गेंदबाज के साथ बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था. जडेजा ने अब लगातार चार अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने बहुत अच्छा खेला.

शमी ने मोहम्मद सिराज की तारीफ की, जिन्होंने जडेजा के साथ 23 रन की पार्टनरशिप में 30 गेंदों तक बल्लेबाजी की और बदकिस्‍मत तरीके से आउट होने से पहले भारत को जीत के बेहद करीब पहुंचाने में जबरदस्त संघर्ष दिखाया.