IND vs ENG: ये दो भारतीय इंग्लैंड जाने वाली टीम इंडिया का नहीं बन पाएंगे हिस्सा, सामने आया दिल तोड़ने वाला कारण

IND vs ENG: ये दो भारतीय इंग्लैंड जाने वाली टीम इंडिया का नहीं बन पाएंगे हिस्सा, सामने आया दिल तोड़ने वाला कारण
भारतीय क्रिकेट टीम

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से खेला जाना है.

भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में बड़ी तब्दीली देखने को मिलेगी.

भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का जल्द ही ऐलान होना है. 20 जून से टेस्ट सीरीज होगी जिसमें पांच मुकाबले खेले जाने हैं. इससे पहले दो खिलाड़ियों को लेकर खबर है कि वे दोनों इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाएंगे. जानकारी मिली है कि आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल दोनों चोटिल हैं. इनकी अंगुली में फ्रेक्चर बताया जाता है. इस वजह से दोनों को सेलेक्शन के दायरे से बाहर माना जा रहा है. ऐसे में ये इंडिया ए स्क्वॉड का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे. दोनों को आईपीएल के दौरान ही चोट लगी है.

विराट कोहली-रोहित शर्मा को 7 करोड़ वाली कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से किया जाएगा बाहर? BCCI ने इंग्लैंड सीरीज से पहले दे दिया जवाब

पडिक्कल को चोट की वजह से आईपीएल छोड़ना पड़ा. आरसीबी में उनकी जगह मयंक अग्रवाल को लिया गया है. वहीं इस टीम की कप्तानी संभाल रहे पाटीदार भी फिट नहीं हैं. कहा जा रहा है कि वे आरसीबी के बाकी बचे मैचों में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. जितेश शर्मा कप्तानी की जिम्मेदारी उठाते हुए दिखेंगे. पडिक्कल और रजत दोनों भारत के लिए टेस्ट खेल चुके हैं. इन दोनों का डेब्यू पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान हुआ था. रजत हालांकि नाकाम रहे थे जिसके बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था. तीन टेस्ट में 10.50 की औसत से केवल 63 रन उनके नाम हैं.

वहीं देवदत्त ने धर्मशाला में टेस्ट डेब्यू किया और अर्धशतक लगाया था. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी खेले थे लेकिन वहां बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. दो टेस्ट में 90 रन उन्होंने बनाए हैं.

नंबर 4 पर खेलने के दावेदार थे पाटीदार-पडिक्कल

 

पाटीदार और पडिक्कल दोनों को नंबर चार पर बैटिंग के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. विराट कोहली के संन्यास के बाद यह जगह खाली हुई. अब इन दोनों के चोटिल होने के बाद साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ियों को डेब्यू कराया जा सकता है. दोनों लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.