IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच शमी की वापसी पर बड़ी अपडेट, जानिये किस टीम में मिली जगह ?

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच शमी की वापसी पर बड़ी अपडेट, जानिये किस टीम में मिली जगह ?
मोहम्मद शमी

Story Highlights:

IND vs ENG : शमी की वापसी पर बड़ी अपडेट

IND vs ENG : शमी को ईस्ट जोन की टीम में मिली जगह

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जहां बाहर चल रहे हैं. वही शमी की क्रिकेट के मैदान में वापसी को लेकर अब बड़ी अपडेट सामने आई है. शमी ने इंजरी के बाद लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में तो खुद की फिटनेस साबित की लेकिन वह अभी तक रेड बॉल क्रिकेट के लिए फिटनेस हासिल नहीं कर सके है.

शमी की बात करें तो एंकल इंजरी के बाद उनके घुटने में दिक्कत आ गई थी. जिससे शमी साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद सीधे 2025 सीजन में वापसी कर सके थे. शमी ने जसप्रीत बुमराह के गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच मैचों में नौ विकेट झटके थे. लेकिन नई फ्रेंचाइज सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए उनका आईपीएल 2025 सीजन कुछ ख़ास नहीं रहा और वह 9 पारियों में सिर्फ छह विकेट ही ले सके जबकि 11 के करीब की रन रेट से रन लुटाये थे.

इंग्लैंड क्यों नहीं गए शमी ?

शमी को इंग्लैंड दौरे से बाहर रखते हुए टीम इंडिया के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि मेडिकल टीम के लोगों ने हमें बताया कि वह इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. वो सीरीज़ के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पिछले हफ़्ते उन्हें एक झटका लगा, और उनके कुछ एमआरआई भी हुए हैं, जिसके बाद मुझे नहीं लगता कि वह पांच टेस्ट मैच खेल पायेंगे. शमी भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट ले चुके हैं.

ये भी पढ़ें :-