IND VS ENG: इंग्लैंड के सामने चौथे दिन दीवार बन खड़े हुए गिल- राहुल, 669 रन के जवाब में भारत अभी भी 137 रन पीछे

IND VS ENG: इंग्लैंड के सामने चौथे दिन दीवार बन खड़े हुए गिल- राहुल, 669 रन के जवाब में भारत अभी भी 137 रन पीछे
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद मैदान से बाहर जाते गिल- राहुल

Story Highlights:

राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर जमे हुए हैं

भारत ने चौथे दिन 2 विकेट गंवा 174 रन बना लिए हैं

मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के चौथे दिन शुभमन गिल और केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाकर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया है . दोनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड की बढ़त को 137 रनों तक कम कर दिया. गिल और राहुल ने शनिवार को दूसरा सत्र बिना कोई विकेट गंवाए निकाला, और गिल का अर्धशतक सत्र खत्म होने से ठीक पहले आखिरी ओवर में पूरा हुआ. वहीं अंतिम सेशन में भी दोनों ने विकेट नहीं खोने दिया. इस तरह राहुल क्रीज पर 87 और गिल 78 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवा 174 रन बना लिए हैं. अब मैच में सिर्फ आखिरी दिन बचा है और देखना होगा कि 5वें दिन ये मैच ड्रॉ होता है या फिर इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करती है. क्योंकि भारत के लिए ये मैच जीतना तकरीबन नामुमकिन है.

इंग्लैंड की पहली पारी

इंग्लैंड की पहली पारी 669 रनों पर खत्म हुई, जिससे उनकी बढ़त 311 रनों की हो गई. रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे बेहतर गेंदबाजी की. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रन बनाए और अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक लगाया. उन्होंने दो साल बाद शतक बनाया और ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें पुरुष कप्तान बने, जिन्होंने एक ही मैच में शतक और 5 विकेट लिए.

जो रूट ने 248 गेंदों में 150 रन बनाकर कई रिकॉर्ड तोड़े. रूट और स्टोक्स की 142 रनों की साझेदारी ने भारत को मुश्किल में डाला. हालांकि, स्टोक्स को ऐंठन की वजह से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा, लेकिन बाद में वे फिर बल्लेबाजी के लिए लौटे. रूट को जडेजा ने आउट किया, जिसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे सत्र में कुछ विकेट जल्दी गंवाए.

भारत की पहली पारी

इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमटी थी. जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में पहली बार एक पारी में 100 से ज्यादा रन दिए.