' वह हनीमून पीरियड पर...', सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स टेस्‍ट से पहले भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल को दी चेतावनी

' वह हनीमून पीरियड पर...',  सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स टेस्‍ट से पहले भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल को दी चेतावनी
शुभमन गिल और सौरव गांगुली

Story Highlights:

इंग्‍लैंड दौर बतौर कप्‍तान शुभमन गिल की पहली सीरीज है.

गिल ने शुरुआती दो टेस्‍ट में तीन शतक लगाए.

England vs India series 2025: शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी की ऐतिहासिक शुरुआत ने भले ही भारतीय क्रिकेट में नई उम्मीद जगाई हो, लेकिन सौरव गांगुली का मानना ​​है कि चुनौतियां अभी शुरू ही हुई हैं. बीते दिन गांगुली ने अपना 53वां जन्मदिन मनाया.अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान ईडन गार्डंस में मीडिया से बातचीत में गांगुली ने गिल को चेतावनी भी दी. गिल के प्रदर्शन पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा-

हालांकि शानदार प्रदर्शन के बावजूद गिल को गांगुली ने चेतावनी दी है कि आगे की राह आसान नहीं होने वाली. उन्होंने कहा-

वह अभी कप्तान बने हैं, यह हनीमून पीरियड है, लेकिन समय के साथ उन पर और दबाव बढ़ेगा. अगले तीन टेस्ट मैचों में यह दबाव और बढ़ेगा.

गिल ने डॉन ब्रैडमैन के 88 साल पुराने रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी ने 1936-37 की एशेज में कप्तान के तौर पर 810 रन बनाए थे. गिल अभी उस आंकड़े से 225 रन दूर हैं और उन्हें इतिहास फिर से लिखने के लिए तीन और टेस्ट खेलने हैं.

'मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को कलर किया था और जब हर चार दिन में...', विराट कोहली ने अपने टेस्‍ट रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्‍पी