IND vs ENG : ऋषभ पंत और करुण नायर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया लॉर्ड्स में भारत की हार का विलेन, कहा - उसने खराब शॉट...

IND vs ENG : ऋषभ पंत और करुण नायर नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को स्टुअर्ट ब्रॉड ने बताया लॉर्ड्स में भारत की हार का विलेन, कहा - उसने खराब शॉट...
लॉर्ड्स के मैदान में टीम इंडिया के खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs ENG : लॉर्ड्स टेस्ट में हारी टीम इंडिया

IND vs ENG : टीम इंडिया को 22 रन से मिली थी हार

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 22 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा तो तमाम दिग्गजों ने इसके पीछे की वजह ऋषभ पंत का रन आउट होना या फिर करुण नायर का फ्लॉप होना बताया. लेकिन अब इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने लॉर्ड्स की हार का विलेन यशस्वी जायसवाल को बताया.

जायसवाल वाकई लॉर्ड्स टेस्ट मैच में बहुत खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे. मुझे हैरानी है कि उन्होंने गेंद को ऑफ साइड में कट करने का प्रयास ही नहीं किया. उनके आउट होने के बाद अचानक इंग्लैंड को लगा कि वो मैच में आ गए हैं. जायसवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो स्कोरबोर्ड को चलाते रहते हैं .

ब्रॉड ने आगे कहा,

जब भी आप कम टारगेट को चेज करते हैं तो सहवाग और वॉर्नर जैसे बल्लेबाज बहुत जल्दी आपसे मैच दूर ले जाते हैं.  व बिना कोई विकेट खोए या दस गेंदों पर एक विकेट लेकर 60 रन बना लेते हैं, तो मैच लगभग खत्म हो जाता है.

अब सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया को 22 रन की नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया 193 रन चेज नहीं कर सकी और वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. जिसमें टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाना चाहेगी. अन्यथा भारत के हाथ से साल 2007 के बाद इंग्लैंड में सीरीज जीत का मौका फिसल जाएगा.

ये भी पढ़ें :-