IND vs ENG : 'ओवल में टीम इंडिया जीतेगी मैच लेकिन उसे...', भारत के पूर्व क्रिकेटर ने इस मैच विनर गेंदबाज को खिलाने की दी बड़ी नसीहत

IND vs ENG : 'ओवल में टीम इंडिया जीतेगी मैच लेकिन उसे...', भारत के पूर्व क्रिकेटर ने इस मैच विनर गेंदबाज को खिलाने की दी बड़ी नसीहत
गौतम गंभीर और शुभमन गिल

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से अंतिम टेस्ट मैच

IND vs ENG : कुलदीप यादव को खिलाने की उठी मांग

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाना है. इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और उनके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग बाहर हो चुके हैं. बुमराह की जगह जहां आकाशदीप खेलते नजर आएंगे तो भारत के पूर्व क्रिकेटर सरनदीप सिंह का मानना है कि टीम इंडिया आखिरी मैच जीतने जा रही है और ये टेस्ट सीरीज बराबरी पर समाप्त होगी.

मेरे हिसाब से भारत ये टेस्ट मैच जीतकर सीरीज़ ड्रॉ कराने वाला है. इंग्लैंड की स्थिति बहुत खराब है. हमने देखा कि बड़ी लीड लेने के बाद भी वे भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट नहीं कर पाए. उनकी गेंदबाज़ी बहुत अधिक साधारण है. यह उस तरह की तेज़ गेंदबाज़ी नहीं है जो भारतीय बल्लेबाज़ों को दो बार आउट कर सके.

वहीं आगे सरनदीप सिंह ने ओवर की पिच और उसमें कुलदीप यादव को मौका दिए जाने को लेकर कहा,

इस मैदान का विकेट टीम इंडिया को काफी रास आयेगा. क्योंकि यहां का मैदान सुखा होता है और स्पिन गेंदबाजों का मददगार भी होता है. इस लिहाज से अब कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए.

बुमराह हैं सबसे फिट खिलाड़ी

वहीं अंतिम टेस्ट मैच से लगभग बाहर हो चुके जसप्रीत बुमराह को लेकर सरनदीप सिंह ने अंत में कहा,

जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. वह पिछले 10-12 सालों से इस टीम का भार संभाल रहे हैं, कभी-कभी तेज गेंदबाज को चोटें लग जाती हैं, लेकिन वह हार मानने वाले गेंदबाज नहीं हैं...बुमराह भी भारत के लिए लंबे समय तक खेलने वाले हैं.

ये भी पढ़ें :-