IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्‍ट से बाहर, टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एजबेस्‍टन टेस्‍ट में किए तीन बड़े बदलाव, जानें दोनों की प्‍लेइंग इलेवन

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्‍ट से बाहर, टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एजबेस्‍टन टेस्‍ट में किए तीन बड़े बदलाव, जानें दोनों की प्‍लेइंग इलेवन
बेन स्‍टोक्‍स और शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच दूसरा टेस्‍ट मैच.

पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पीछे है.

England vs India 2nd Test : भारत और इंग्‍लैंड की टीम पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के लिए बर्मिंघम के एजबेस्‍टन में आमने सामने है. टॉस इंग्‍लैंड के पक्ष में रहा और कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने पहले गेंदबाजी चुनी. इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए है. स्‍टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड  को मैनेज करते हुए उन्‍हें दूसरे टेस्‍ट से आराम दिया गया है. बुमराह की जगह आकाशदीप को मौका मिला है. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी  और वाशिंगटन सुंदर की भी प्‍लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है. शाुर्दल ठाकुर और साई सुदर्शन को भी दूसरे टेस्‍ट से बाहर कर दिया गया है.

इंग्लैंड की Playing XI:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

गिल का कहना है कि वह भी पहले गेंदबाजी चाहते थे.उन्‍होंने कहा- 

यह हमारे लिए एक अहम मैच है, लेकिन लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे मैच में विकेट में कुछ और हो सकता है और हमने सोचा कि हम उन्‍हें वहीं खिलाएंगे. 

वहीं इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.स्टोक्स का कहना है कि गेंदबाजी के लिए परिस्थितियां अच्छी लग रही हैं. स्‍टोक्‍स ने कहा- 

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा रेप केस में फंसा वेस्टइंडीज का खिलाड़ी, कोच ने कहा- अभी आरोप ही है और आप जानते हैं कि…