IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बस एक बदलाव, जसप्रीत बुमराह के लिए यह खिलाड़ी बाहर!

IND vs ENG: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बस एक बदलाव, जसप्रीत बुमराह के लिए यह खिलाड़ी बाहर!
hubman Gill of India speaks to his players during Day Four of the 2nd Rothesay Test Match between England and India at Edgbaston on July 05, 2025 in Birmingham, England

Story Highlights:

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अभी 1-1 से बराबर है.

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया एक ही बदलाव कर सकती है.

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट होना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. माना जा रहा है कि भारत केवल एक बदलाव के साथ ही इंग्लैंड का सामना करने को उतर सकता है. इस बात की संभावना है कि केवल बॉलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव होगा. ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है. उनके लिए प्रसिद्ध कृष्णा जगह खाली कर सकते हैं. वे पहले दो टेस्ट में खेले हैं लेकिन अभी तक असरदार नहीं रहे. टीम मैनेजमेंट की तरफ से उन्हें तारीफ मिली है लेकिन विकेटों के कॉलम में ज्यादा सफलता नहीं रही.

बुमराह लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में थे. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम दिया गया था. यह पहले से तय था कि वे पांच टेस्ट की सीरीज में केवल तीन ही मुकाबले खेलेंगे. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पहले के बाद अब तीसरे टेस्ट में खिलाने का फैसला किया है. लॉर्ड्स में उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज और आकाश दीप होंगे. दोनों ने दूसरे टेस्ट में कमाल की बॉलिंग की थी. सिराज ने पहली पारी में छह विकेट लिए थे तो आकाश ने दूसरी पारी में छह शिकार समेत मैच में कुल 10 विकेट चटकाए थे.

इंग्लैंड ने किया एक बदलाव

 

इंग्लैंड ने 24 घंटे पहले ही लॉर्ड्स टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. उसने भी गेंदबाजी में बदलाव किया है. इसके तहत जॉश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को लाया गया है. यह तेज गेंदबाज चार साल बाद टेस्ट खेलते दिखेगा.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

 

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप.