IND vs ENG:भारत ने एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया. चौथे दिन के खेल के बाद मेजबान टीम 608 रन का पीछा करते हुए तीन विकेट गंवा चुकी है. ओपनर्स के साथ जो रूट जैसा धुरंधर आउट हो गया. अभी उसे 536 रन बनाने हैं और सात विकेट हाथ में है. भारत ने कप्तान शुभमन गिल के इस टेस्ट में लगातार दूसरे शतक के जरिए छह विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की. शुभमन ने 161 रन बनाए तो केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा जैसे बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई. पांच टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे है. उसने लीड्स में पहला टेस्ट जीता था. भारत ने आज तक कभी एजबेस्टन में टेस्ट नहीं जीता है.
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का आगाज इस टेस्ट में फिर से खराब रहा. ओपनर जैक क्रॉली सात गेंद में बिना खाता खोले आउट हो गए. मोहम्मद सिराज ने उन्हें शिकार बनाया. पहली बार में जीरो पर आउट होने वाले बेन डकेट ने इस बार हाथ खोले और पांच चौके लगे. लेकिन आकाश दीप ने एक कमाल की गेंद से उनके स्टंप्स बिखेर दिए. जो रूट का बल्ला दूसरी पारी में भी नहीं चला और छह रन बनाने के बाद वे आकाश की गेंद पर बोल्ड हो गए.
भारत ने फिर बरसाए रन
इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में भी कमाल की बैटिंग की. राहुल ने 55, पंत ने 65 और जडेजा ने नाबाद 69 रन बनाए. शुभमन को इन सबका अच्छा साथ मिला. इससे भारत ने 400 का आंकड़ा पार किया और अपनी बढ़त को 600 के पार ले गए. शुभमन ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था. दूसरी पारी में उन्होंने शतक तक आराम से बैटिंग की लेकिन इसके बाद तो मनमर्जी से रन बटोरे. उनकी पारी में 13 चौके व आठ छक्के शामिल रहे. वे दूसरी भारतीय बने जिन्होंने एक टेस्ट में दोहरा शतक लगाने के बाद शतक भी उड़ाया. उन्होंने इस टेस्ट में कुल 430 रन बनाए जो किसी भी बल्लेबाज की ओर से दूसरे सर्वाधिक रहे.
जडेजा ने फिर ठोका पचासा
जडेजा ने तुलनात्मक रूप से धीमा खेल दिखाया लेकिन लगातार दूसरा पचासा लगाया. उनकी पारी में पांच चौके व एक छक्का शामिल रहा. पंत ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की. उन्होंने आठ चौकों व तीन छक्कों से शानदार अर्धशतक लगाया. इंग्लैंड की ओर से जॉश टंग और शोएब बशीर ने दो-दो विकेट लिए.