'जब कोई ऋषभ पंत जैसी बल्लेबाज़ी करता है तो...', हैरी ब्रुक की भारतीय विकेटकीपर से तुलना करते हुए रवि शास्त्री ने क्या कह दिया?
हैरी ब्रूक और जो रूट के शतक की बदौलत इंग्लैंड ने एक समय इस मुकाबले में वापसी कर ली थी, मगर इस जोड़ी को आउट करके भारत ने मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया. भारतीय टीम के पास सीरीज को बराबर करने का मौका है, ओवल में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट में टीम जीत हासिल करके सीरीज 2-2 से बराबर सकती है.
पिछड़ने के बाद वापसी
भारत की पहली पारी 224 रन पर सिमट गई थी, मगर मोहम्मद सिराज की अगुआई में भारतीय अटैक ने इंग्लैंड को भी पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने का कोई मौका नहीं दिया और मेजबान को 247 रन पर समेट दिया. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड की पहली पारी में 4-4 विकेट लिए. इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक और आकाश दीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की फिफ्टी की बदौलत 396 रन बनाकर मेजबान के सामने 374 रन का बड़ा लक्ष्य रखा. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 50 रन पर एक झटका भी दे दिया था. ऐसे में चौथा दिन भारत के लिए काफी अहम था. भारत की मैच में वापसी हो गई थी.