IND vs ENG: जैक क्रॉली की हरकतों ने टीम इंडिया का खून खौला, शुभमन गिल ने दिया मुंहतोड़ जवाब तो सिराज ने खूब सुनाया, आखिरी ओवर में हुआ संग्राम, देखिए Video

IND vs ENG: जैक क्रॉली की हरकतों ने टीम इंडिया का खून खौला, शुभमन गिल ने दिया मुंहतोड़ जवाब तो सिराज ने खूब सुनाया, आखिरी ओवर में हुआ संग्राम, देखिए Video
shubman gill zak crawley

Story Highlights:

जैक क्रॉली दूसरा ओवर न हो इसके लिए समय खराब किया.

शुभमन गिल ने जैक क्रॉली को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल गर्मागर्मी के साथ समाप्त हुआ. इंग्लिश टीम के ओपनर जैक क्रॉली के बैटिंग में देरी और खेल को धीमा करने की हरकतों ने भारतीय खिलाड़ियों को नाराज कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने उन्हें घेर लिया और खूब सुनाया. कप्तान शुभमन गिल इस दौरान काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने जाकर इंग्लिश बल्लेबाज की हरकतों का मजाक बनाया. साथ ही शाब्दिक बाण भी चलाए. केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज ने भी खूब स्लेजिंग की. इस दौरान कुछ ऐसे शब्द भी बोले गए जिनके लिए कमेंटेटर नासिर हुसैन ने माफी मांगी. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का अंत बिना नुकसान के दो रन के साथ किया. उसने केवल एक ही ओवर खेला.

भारत के 387 रन पर सिमटने के बाद तीसरे दिन के खेल में 16 मिनट बचे थे. 10 मिनट के इनिंग्स ब्रेक के बाद केवल दो ओवर का खेल हो सकता था. बुमराह बॉलिंग के लिए समय से तैयार हो गए. मगर इंग्लैंड के ओपनर्स ने समय लिया. क्रॉली ने स्ट्राइक पर समय खराब किया. इससे पहली गेंद फेंकने में ही वक्त लग गया. इंग्लिश ओपनर की रणनीति यह थी कि केवल एक ही ओवर फेंका जा सके. उनका यह रवैया कारगर रहा. बुमराह ने इस दौरान हाथ उठाकर संकेत किए कि क्या मजाक चल रहा है.

क्रॉली की इस हरकत ने शुभमन को दिलाया गुस्सा

 

क्रॉली ने ओवर शुरू होने के बाद भी समय निकालने के अलग-अलग पैंतरे आजमाए. ओवर की पांचवीं गेंद उनके हाथ पर लगी और उन्होंने फिजियो को बुला लिया. ऐसा लगा कि गेंद उनके हाथ पर ज्यादा तेज नहीं लगी थी. लेकिन समय निकालने की रणनीति के चलते उन्होंने ऐसा किया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से उन पर चढ़ गए.

शुभमन गिल जमकर गुस्से में दिखे

 

शुभमन ने पहले उन्हें काफी कुछ कहा. इसके बाद उनके पास जाकर उनकी अंगुली देखने की कोशिश की. उन्होंने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखते हुए क्रॉस का निशान बनाया. फिर क्रॉली उनसे कुछ कहते दिखे. शुभमन ने बराबर जवाब दिया. बेन डकेट भी बीच में कूदे और कुछ कहने लगे. लेकिन शुभमन का गुस्सा शांत नहीं हुआ. इस बीच सिराज भी बराबर बोलते रहे और उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब सुनाया.