IND vs Eng : टीम इंडिया के नए दौर और WTC चैंपियनशिप के नए Cycle की शुरुआत, जानें कब और कहां देखें सीरीज की Live Streaming

IND vs Eng : टीम इंडिया के नए दौर और WTC चैंपियनशिप के नए Cycle की शुरुआत, जानें कब और कहां देखें सीरीज की Live Streaming
शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला टेस्‍ट हेडिंग्‍ले में खेला जाएगा.

हेडिंग्‍ले टेस्‍ट दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.

भारत  और इंग्‍लैंड के बीच 20 जून से हेडिंग्‍ले में पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम के नए दौर और वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के नए सायकिल की भी शुरुआत होगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली के संन्‍यास के बाद अब एक यंग टीम इंग्‍लैंड में चुनौती पेश करेगी. शुभमन गिल पहली बार भारतीय टीम की कप्‍तानी  करेंगे. ऐसे में गिल की नजर इंग्‍लैंड में इतिहास रचने की भी है. 

टेस्ट क्रिकेट में 36 शतकों सहित 13000 से अधिक रन बनाने वाले जो रूट की मौजूदगी में बेन स्‍टोक्‍स की इंग्लैंड की बल्लेबाजी कागजों पर भारत की तुलना में बेहतर नजर आती है. भारतीय टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (58 टेस्ट, 3257 रन) हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाला भारतीय गेंदबाजी आक्रमण इंग्लैंड की तुलना में मजबूत नजर आता है, जिससे दोनों टीमों की स्थिति बराबर लगती है.


भारत vs इंग्लैंड सीरीज की लाइव स्‍ट्रीमिंग 

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट कहां खेला जा रहा है?
भारत और इंग्लैंड पहला टेस्ट इंग्‍लैंड के लीड्स में हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.


भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट कब शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून 2025 को शुरू होगा.


भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में कहां होगी?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट की लाइव स्‍ट्रीमिंग भारत में JioHotstar पर होगी. आप SportsTak Hindi पर भी लाइव अपडेट देख सकते हैं.


इंग्लैंड की पहले टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.


भारत का स्‍क्‍वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
 

भारत आने वाली ऑस्‍ट्रेलिया टीम के हेड कोच बने टिम पेन, महिला सहकर्मी को गंदे मैसेज भेजने पर चार साल पहले छोड़नी पड़ी थी कप्तानी