IND vs ENG Test: बारिश की वजह से खेल शुरू होने में देरी, जानिए कब से कटेंगे ओवर्स, कितने बजे तक चलेगा मैच

IND vs ENG Test: बारिश की वजह से खेल शुरू होने में देरी, जानिए कब से कटेंगे ओवर्स, कितने बजे तक चलेगा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन बारिश ने बाधा डाली.

Story Highlights:

एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन बारिश ने बाधा डाली.

बारिश के चलते दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन का पहला आधा घंटा धुल गया.

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा एजबेस्टन टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है. टीम इंडिया ने 608 रन का लक्ष्य मेजबान के सामने रखा. फिर तीन विकेट भी गिरा दिए. अब इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 550 रन बनाने होंगे और उसके पास सात विकेट ही हैं. लेकिन आखिरी दिन के खेल का आगाज होने में बारिश के चलते बाधा आ गई. सुबह से हो रही बारिश मैच शुरू होने के समय फिर से लौट आई. इसकी वजह से आधे घंटे का समय खराब हो चुका है. ऐसे में सवाल उठता है कि कितनी बजे तक आखिरी दिन का खेल हो सकता है और किस समय से ओवर्स में कटौती शुरू हो जाएगी.

टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते हैं. आखिरी दिन के खेल में अगर नतीजा निकलने के समीकरण होते हैं तब पूरे ओवर कराने की कोशिश होती है. जब तक ओवर पूरे नहीं होते तब तक खेल जारी रहता है. इसका मतलब है कि 90 ओवर्स का खेल कराया जा सकता है. इसके लिए उम्मीद रखनी होगी कि बारिश का खलल फिर से न हो और रोशनी में भी कमी न हो. जहां तक बात ओवर्स में कटौती की है तो आधा दिन गुजरने के बाद भी अगर खेल नहीं हो पाता है तब ओवर्स की कटौती शुरू हो जाती है.

पहले टेस्ट में पौने 12 बजे तक गया था खेल

 

इंग्लैंड में अभी तक देखा गया है कि खेल को भारतीय समय के हिसाब से रात के 11 बजे तक बढ़ाया गया है. पहले टेस्ट में एक दिन ऐसा हुआ था जब बारिश का खलल हुआ था और खेल भारतीय समयानुसार पौने 12 बजे तक गया था. ऐसे में दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन के खेल को आगे बढ़ाया जा सकता है.

भारत का शानदार खेल

 

भारत ने एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में छह विकेट पर 427 रन का स्कोर बनाया. शुभमन गिल ने फिर से कप्तानी पारी खेली और 161 रन बनाए. यह उनका इस टेस्ट में दूसरा शतक रहा. पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए थे. उनके अलावा दूसरी पारी में केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाया. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. इसस टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार एक मैच 1000 से ज्यादा रन बनाए.