भारत और इंग्लैंड के बीच जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होनी है. 20 जून को हेडिंग्ले में पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए अभी दोनों टीमों की ओर से स्क्वॉड का ऐलान होना है. इससे पहले भारत में आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने सीरीज का प्रोमो जारी कर दिया. इसकी टैगलाइन है- 'ग्राउंड तो तुम्हारा है, जीत हमारी.' इसमें कई बड़े भारतीय सितारे नज़र आए हैं जिनमें सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत शामिल रहे.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के प्रोमो में भारतीय टीम ने जब-जब अंग्रेजों की धरती पर टेस्ट सीरीज जीती है उसकी झलक दिखाई गई. सबसे पहले 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में कामयाबी मिलने के बाद 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती. 2007 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में आखिरी बार टीम इंडिया को सीरीज जीतने में सफलता मिली थी.
भारत की इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट सीरीज में क्या हुआ था
इसके बाद से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार चल रहा है. दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड में जो आखिरी सीरीज हुई थी वह 2-2 से बराबर रही थी. तब भारतीय टीम एक समय 2-1 से सीरीज में आगे थी. फिर कोरोना के चलते इसे रोकना पड़ा. 2022 में जब सीरीज का आखिरी मैच हुआ उसमें भारत हार गया और सीरीज जीतने का उसका सपना अधूरा रह गया.
भारतीय टीम को मिलेगा नया टेस्ट कप्तान
इंग्लैंड जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान का ऐलान भी होना है. इसके लिए शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत की दावेदारी है. सेलेक्टर्स इन तीनों में से किसी एक को टेस्ट कप्तान बनाएंगे. साथ ही इस दौरे पर भारतीय टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं होंगे. दोनों इस फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं.