भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट का पहला दिन मिलाजुला रहा. उसने दिन की समाप्ति पर चार विकेट पर 264 रन बनाए लेकिन उसके बल्लेबाजों ने बढ़िया शुरुआत मिलने के बाद विकेट गंवाए. साथ ही ऋषभ पंत चोटिल हो गए. उनकी चोट काफी खराब लग रही है. उन्हें पैर में चोट लगी थी और फ्रेक्चर की आशंका. इससे टीम इंडिया मेजबान पर पूरी तरह से दबदबा कायम नहीं कर सकी. उसके लिए साई सुदर्शन (61) और यशस्वी जायसवाल (58) ने अर्धशतक लगाए. ये दोनों बल्लेबाज भी क्रीज पर समय बिताने के बाद विकेट फेंककर आउट हो गए. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए. खराब लाइट के चलते मैच को 10 मिनट पहले रोक दिया गया.
मैनचेस्टर में भी टॉस का सिक्का इंग्लैंड में गिरा और उसके कप्तान बेन स्टोक्स ने बॉलिंग करना चुना. इसके साथ भारत लगातार 14वें इंटरनेशनल मैच में टॉस हारा है जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है. केएल राहुल और जायसवाल की जोड़ी ने एक बार भारत को सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी की. इन दोनों ने लंच तक भारत को कोई नुकसान नहीं होने दिया. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने के बीच दोनों ने जोफ्रा आर्चर, क्रिस वॉक्स, ब्रायडन कार्स की स्विंग और रफ्तार दोनों को झेला. इस दौरान विकेट का कोई मौका भी इंग्लैंड को नहीं मिला. जायसवाल ने पिछले टेस्ट की नाकामी से उबरते हुए इस बार खुद को समय दिया. वहीं राहुल थोड़े आक्रामक दिखे. हालांकि लंच के ठीक बाद राहुल सब्र खो बैठे. वह वॉक्स की बाहर जाती गेंद पर बल्ला लग बैठे और तीसरी स्लिप में जैक क्रॉली के हाथों लपके गए. राहुल ने 98 गेंद खेली और चार चौकों से 46 रन बनाए.
जायसवाल ने लगाई फिफ्टी
जायसवाल ने क्रीज पर समय बिताने के बाद हाथ खोले. इसमें ऑफ साइड में पॉइंट के ऊपर से लगाए एक सिक्स ने उनका विश्वास बढ़ाया. उन्होंने 96 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वे बढ़िया रंग में दिख रहे थे. लेकिन आठ साल बाद टेस्ट खेल रहे लियम डॉसन की गेंद पर डिफेंस में गच्चा खा गए और पहली स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों लपके गए. उनकी पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
सुदर्शन को पहले टेस्ट के बाद फिर से खेलने का मौका मिला और नंबर तीन पर उतरे. उन्हें 20 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला. स्टोक्स की गेंद पर कीपर जैमी स्मिथ एक आसान सा कैच नहीं ले पाए. इसके बाद सुदर्शन ने कोई मौका नहीं दिया. मगर कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर से सस्ते में निपट गए. 12 रन बनाने के बाद उन्होंने स्टोक्स की गेंद को छोड़ दिया और वह उनके पैर पर लगी. इंग्लैंड की अपील पर वह आउट दिए गए. शुभमन ने डीआरएस लिया मगर फैसला नहीं बदला.