IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट से पहले बर्मिंघम शहर में संदिग्ध सामान मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस को इसके बाद एडवायजरी जारी करनी पड़ी. इसके तहत भारतीय क्रिकेट टीम से होटल के अंदर ही रहने को कहा गया. बर्मिंघम पुलिस ने भारत के समय के हिसाब से रात आठ बजे के करीब सोशल मीडिया के जरिए कहा कि सेंटेनरी स्क्वेयर के पास एक संदिग्ध पैकेज मिला. इसके बाद पूरे इलाके को खाली करा लिया गया. भारतीय टीम की होटल हालांकि इस जगह से दूर है लेकिन खिलाड़ी खाने और शॉपिंग के चलते बाहर जाते रहते हैं. सेंटेनरी स्क्वेयर के पास ही ब्रॉड स्ट्रीट है जहां काफी चहल-पहल रहती है. यहीं पर आमतौर पर ज्यादा खिलाड़ी जाते हैं.
बर्मिंघम पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हमने बर्मिंघम सिटी सेंटर में सेंटेनरी स्क्वेयर को खाली कराया है. हम एक संदिग्ध पैकेज की जांच कर रहे हैं. हमें तीन बजे से ठीक पहले इस बारे में सूचना मिली और सतर्कता बरते हुए कुछ इमारतों को खाला कराया गया. कृपया इस इलाके से परहेज करें. इसके बाद भारतीय समयानुसार रात 9.17 बजे पुलिस ने बताया कि इलाके को खोल दिया गया है.
भारत के आठ खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए गए
समाचार एजेंसी ने एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से कहा कि खिलाड़ियों से बाहर नहीं जाने को कहा गया था. 1 जुलाई को दूसरे टेस्ट से एक दिन पहले भारत के केवल आठ ही खिलाड़ी एजबेस्टन मैदान में प्रैक्टिस के लिए गए थे. इनमें कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन शामिल थे. 10 खिलाड़ियों ने आराम करने का फैसला किया.आज का दिन ऑप्शनल ट्रेनिंग का था. 30 जून को सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए गए थे.
टीम इंडिया सीरीज में है पीछे
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई को साढ़े 3 बजे (भारतीय समय) से खेला जाएगा. इसके लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो चुका है. उसने पहले टेस्ट वाले 11 खिलाड़ी बरकरार रखे हैं. भारत की प्लेइंग इलेवन टॉस के समय ही सामने आएगी. पांच टेस्ट की सीरीज में टीम इंडिया अभी 0-1 से पिछड़ रही है. उसे पहले टेस्ट में पांच विकेट से हार मिली थी.