IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों की धमाचौकड़ी के आगे 50 बरस पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त, 5 पारियों में ही रच दिया इतिहास

IND vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों की धमाचौकड़ी के आगे 50 बरस पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त, 5 पारियों में ही रच दिया इतिहास
Indian test team

Story Highlights:

भारत ने इंग्लैंड दौरे पर अभी तक कमाल की बैटिंग की है.

भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 387 का स्कोर बनाया.

भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धूम मचा दी. तीन टेस्ट में ही उन्होंने ऐसा खेल दिखाया जिससे 50 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी के दौरान ही भारत ने घर से बाहर की सीरीज में किसी टीम की ओर से सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. भारतीय बल्लेबाज अभी तक वर्तमान सीरीज में 35 छक्के लगा चुके हैं और अभी तक केवल पांच पारियों में ही बैटिंग की है. 35 सिक्स के जरिए भारत ने वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ा जिन्होंने 32-32 सिक्स उड़ाए थे.

विंडीज टीम ने 1974-75 में भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज में 32 छक्के उड़ाए थे. वहीं कीवी टीम ने 2014 में संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई तीन टेस्ट की सीरीज में 32 सिक्स मारे थे. टीम इंडिया अब इससे तीन कदम आगे जा चुकी है. उसके बल्लेबाजों ने पांच पारियों में ही 35 छक्के लगा दिए. लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की अपनी पहली पारी में भारत ने पांच छक्के लगाए. दो सिक्स ऋषभ पंत और एक-एक रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप ने लगाया. जडेजा के सिक्स के जरिए भारत ने वेस्ट इंडीज और न्यूजीलैंड को पछाड़ा.

भारत ने इंग्लैंड सीरीज में अभी तक कैसे-कैसे लगाए सिक्स

 

भारत ने इससे पहले लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 12 छक्के लगाए थे. इनमें से आठ पहली पारी में आए थे तो चार दूसरी में. इनमें से नौ अकेले ऋषभ पंत ने उड़ाए थे. इंग्लैंड की ओर से पहले टेस्ट में आठ सिक्स लगे थे. एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने 19 सिक्स मारे थे. पहली पारी में पांच छक्के लगे थे तो दूसरी में 14. इस दौरान कप्तान शुभमन गिल ने अकेले ही 19 में से 11 छक्के ठोक दिए थे. उनके बाद पंत का नाम आता है जिन्होंने चार छक्के दूसरे टेस्ट में लगाए.

इंग्लैंड की ओर से दूसरे टेस्ट में 11 छक्के लगे थे. इनमें से आठ अकेले जैमी स्मिथ ने मारे थे. एक-एक हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने उड़ाया था.