टीम इंडिया से टेस्ट में नहीं होता रन चेज़! साढ़े 11 साल में केवल 2 बार 150 प्लस का टारगेट किया हासिल, कोहली की कप्तानी में एक भी बार नहीं हुआ ऐसा

टीम इंडिया से टेस्ट में नहीं होता रन चेज़! साढ़े 11 साल में केवल 2 बार 150 प्लस का टारगेट किया हासिल, कोहली की कप्तानी में एक भी बार नहीं हुआ ऐसा
shubman gill

Story Highlights:

भारत दिसंबर 2013 से अभी तक 17 टेस्ट लक्ष्य का पीछा करते हुए हारा.

भारत ने पिछले साढ़े 11 साल में केवल दो ही बार 150 प्लस का लक्ष्य हासिल किया.

भारत को इंग्लैंड के सामने लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार मिली. 193 रन का लक्ष्य हासिल करना था लेकिन टीम इंडिया 170 पर सिमट गई. इस नतीजे ने टीम इंडिया की एक ऐसी खामी की तरफ ध्यान दिलाया है जो उसे दिसंबर 2013 से तंग कर रही है. भारत टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने में फिसड्डी साबित हो रहा है. इसमें भी अगर 150 प्लस रन का टारगेट मिलता है तो जीतना बहुत मुश्किल हो जाता है. दिसंबर 2013 से लेकर अभी तक भारत केवल दो ही बार 150 प्लस के लक्ष्य का पीछा करते जीत दर्ज कर सका है. इसमें एक बार जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट और दूसरी बार इंग्लैंड के खिलाफ मार्च 2024 में रांची टेस्ट का ही नाम आता है. इन दो मौकों के अलावा बाकी टेस्ट में भारत को सिर्फ हार मिली है.

विराट कोहली भारत के सफलतम टेस्ट कप्तान हैं लेकिन उनके पूरे कार्यकाल में टीम इंडिया कभी भी 150 प्लस के लक्ष्य का टेस्ट में पीछा नहीं कर सकी. दिलचस्प बात है कि उन्होंने जिस टेस्ट में पहली बार कप्तानी की थी उसमें लक्ष्य का पीछा करना था. भारत ने कोहली के दम पर कमाल की लड़ाई लड़ी लेकिन 48 रन से दिल तोड़ने वाली हार मिली. रोहित शर्मा के कार्यकाल में भारत ने एक टेस्ट रनों का पीछा करते हुए जीता. वहीं एक जीत अजिंक्य रहाणे के कार्यकाल में मिली है. 

भारत को साढ़े 11 साल में 26 टेस्ट में मिले 150 प्लस के लक्ष्य

 

भारत को दिसंबर 2023 के बाद से अभी तक कुल 27 टेस्ट में 150 से ऊपर के टारगेट मिले. इनमें से 17 में हार मिली जबकि सात मुकाबले ड्रॉ रही. दो मैच जीते हैं. जिन 17 टेस्ट में हार मिली उन मैचों में लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड में मिली 22 रन की शिकस्त सबसे करीबी अंतर रहा. इसके अलावा नवंबर 2024 में न्यूजीलैंड से मुंबई में 25, जनवरी 2024 में इंग्लैंड से हैदराबाद में 28, अगस्त 2018 में इंग्लैंड से साउथैंप्टन में 60, बर्मिंघम में 31, दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया से एडिलेड में 48, फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड से ऑकलैंड में 40 रन से हार भारत को मिली.

भारत की 150 प्लस के लक्ष्य का पीछा करते हुए हार

 

लक्ष्य विरोधी टीम नतीजा वेन्यू
407 न्यूजीलैंड 40 रन से हार ऑकलैंड
445 इंग्लैंड 266 रन से हार साउथैम्पटन
364 ऑस्ट्रेलिया 48 रन से हार एडिलेड
176 श्रीलंका 63 रन से हार गॉल
441 ऑस्ट्रेलिया 333 रन से हार पुणे
208 साउथ अफ्रीका 72 रन से हार केप टाउन
287 साउथ अफ्रीका 135 रन से हार सेंचुरियन
194 इंग्लैंड 31 रन से हार बर्मिंघम
245 इंग्लैंड 60 रन से हार साउथैम्पटन
464 इंग्लैंड 118 रन से हार दी ओवल
287 ऑस्ट्रेलिया 146 रन से हार पर्थ
420 इंग्लैंड 227 रन से हार चेन्नई
444 ऑस्ट्रेलिया 209 रन से हार दी ओवल
231 इंग्लैंड 28 रन से हार हैदराबाद
359 न्यूजीलैंड 113 रन से हार पुणे
147 न्यूजीलैंड 25 रन से हार मु्ंबई
340 ऑस्ट्रेलिया 184 रन से हार मेलबर्न
193 इंग्लैंड 22 रन से हार लॉर्ड्स

भारत ने जो दो टेस्ट जीते उनमें क्या था लक्ष्य

 

भारत ने दो मैच दिसंबर 2023 के बाद से अभी तक टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते हैं उनमें से एक 328 और दूसरे में 192 का लक्ष्य मिला था. 192 रन का लक्ष्य इंग्लैंड ने रांची में दिया था और भारत पांच विकेट से जीता था. वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट में तीन विकेट से कामयाबी मिली थी.