IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह थके नजर आए. बुमराह की रफ्तार काफी धीमी नजर आई और जो 173 गेंद अभी तक उन्होंने इस टेस्ट मैच में फेंकी, उसमे बुमराह ने सिर्फ एक गेंद ही 140 से अधिक की रफ्तार से फेकी. इस तरह बुमराह की धीमी पड़ती रफ्तार क देखकर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया और उनका मानना है कि बुमराह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं.
मेरे हिसाब से बुमराह आने वाले समय में टेस्ट क्रिकेट को छोड़ सकते हैं. वो अपने शरीर से जूझ रहे हैं और इसके चलते उनको टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ सकता है. इस मैच में उनकी रफ्तार नहीं दिखी और वो काफी खुद्दार बंदा है. अगर उसे लगेगा कि वह 100 फीसदी नहीं दे पा रहा है और विकेट नहीं ले पा रहा है तो वह खुद से ही मना कर सकता है.
कैफ ने आगे कहा,
मेरे हिसाब से विकेट मिले या ना मिले लेकिन वो 125-130 की स्पीड से गेंद डाल रहे थे. जिस गेंद पर विकेट मिला, उसमें कीपर को आगे डाइव मरकर पकड़ना पड़ा. फिट बुमराह की रफ्तार इतनी नहीं होती और उनके गेंद काफी स्पीड से निकलती है.
जसप्रीत बुमराह की रफ्तार गायब
जसप्रीत बुमराह की बात करे तो इंग्लैंड दौरे पर वह अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. जबकि टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर भी रखा था. लेकिन बुमराह तीसरे टेस्ट मैच में ही काफी थके नजर आए और उनकी रफ्तार भी धीमी पड़ गयी थी. बुमराह ने चौथे टेस्ट मैच में 28 वोएर का स्पेल फेंका और 95 रन देकर उनके नाम सिर्फ एक विकेट ही रहा. बुमराह का बेअसर साबित होना भी चौथे टेस्ट में हार की वह वजह बन सकता है.
ये भी पढ़ें :-