तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया. टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के साथ पांचवें टेस्ट के बीच यह फैसला किया. बीसीसीआई ने 1 अगस्त को यह जानकारी दी. जसप्रीत बुमराह ओवल में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं. वे वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते इस मुकाबले में नहीं खेले. वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लीड्स (पहले), लॉर्ड्स (तीसरे) और मैनचेस्टर (चौथे) टेस्ट में खेले थे.
बुमराह को रिलीज करने की जानकारी ओवल टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के शुरू होते ही आई. भारत ने पांचवें टेस्ट में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में तीन तेज गेंदबाज खिलाए हैं. अगर कन्कशन के चलते इनमें से कोई गेंदबाज बाहर होता है तब उनकी जगह लेने के लिए अर्शदीप सिंह और अंशुल कंबोज मौजूद हैं.
बुमराह ने फेंके 119.4 ओवर, लिए 14 विकेट
बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट में 119.4 ओवर फेंके और 26 की औसत से 14 विकेट लिए. वह विकेटों के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. सबसे आगे बेन स्टोक्स (17) का नाम है. बुमराह ने इस दौरे पर दो बार पांच-पांच विकेट चटकाए. वर्तमान सीरीज में यह पेसर ओवर फेंकने के मामले में भारतीय गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर रहा. उनसे आगे मोहम्मद सिराज (139) और रवींद्र जडेजा (136.1) के नाम हैं.
बुमराह पीठ में चोट के चलते रहे हैं परेशान
बुमराह को जनवरी में पीठ में समस्या हुई थी. इसकी वजह से वह तीन महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे. पहले ही तय हो गया था कि वह इंग्लैंड दौरे पर तीन ही टेस्ट खेलेंगे. पिछले तीन साल में दूसरी बार उनकी पीठ में चोट आई है. 2022 में जब हुआ था तब उन्हें आराम के बाद सर्जरी करानी पड़ी थी.