रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान की तलाश करनी होगी. शुभमन गिल को रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन 1983 वर्ल्ड कप विजेता मदन लाल का कहना है कि जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान होना चाहिए. उनके हिसाब से वह पहला विकल्प है. बुमराह भारत की कप्तानी संभाल चुके हैं. उन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में कप्तानी की थी. फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट में उनके पास ही टीम इंडिया की कमान थी.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ा तो टीम इंडिया में कौन लेगा उनकी जगह, सामने आए यह दावेदार
बुमराह ने बतौर कप्तान जो तीन टेस्ट खेले हैं उनमें 15 विकेट लिए हैं. इस दौरान एक मैच भारत जीता जबकि दो में हार मिली. बुमराह की कप्तानी में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 295 रन से हराया था. यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत रही.