जसप्रीत बुमराह को ट्रोल करने वालों को कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लताड़ा, कहा - उसे क्या-क्या सहना पड़ता है आप लोग...

जसप्रीत बुमराह को ट्रोल करने वालों को कमेंटेटर हर्षा भोगले ने लताड़ा, कहा  - उसे क्या-क्या सहना पड़ता है आप लोग...
जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

IND vs ENG : भारत-इंग्लैंड के बीच बराबरी पर समाप्त हुई सीरीज

IND vs ENG : जसप्रीत बुमराह के पोस्ट से मचा हंगामा

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन असरदार नहीं रहा. बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच वर्कलोड के चलते खेले और इसमें से किसी में भी टीम इंडिया को जीत नहीं मिली. बुमराह ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट मैचों में 14 विकेट हासिल किये तो अब फैंस उनके पीछे पड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर तमाम फैंस चैंपियन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोस रहे हैं तो उनके सपोर्ट में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने बड़ा बयान दिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

हर्षा भोगले ने क्या कहा ?

हर्षा भोगले ने बुमराह को लेकर एक्स हैंडल पर लिखा,

बुमराह की ट्रोलिंग? सच में, उम्मीद करता हूं कि आप उनमें से नहीं होने लेकिन अगर आप हैं तो ये कहना ठीक रहेगा कि आपको इसका अंदाजा तक नहीं है कि बुमराह बनने के लिए क्या-क्या सहना पड़ता है. आपको भारत के सबसे महान मैच विनर्स में से किसी एक की कद्र नहीं है. जो किसी भी दूसरे गेंदबाज से कहीं ज्यादा ओवर डालते हैं.

बुमराह नहीं सिराज बने लीडर 

जसप्रीत बुमराह ने जहां सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलकर 14 विकेट झटके. वहीं सिराज टीम इंडिया की गेंदबाजी यूनिट के लीडर बनकर सामने आए. सिराज ने पांच टेस्ट मैच खेलते हुए सीरीज में सबसे अधिक 23 विकेट झटके और उन्होंने ओवल में 35 रन व चार विकेट के रोमांच में तीन विकेट लेकर जीत भी दिलाई. जिससे टीम इंडिया ने 2-2 से सीरीज बराबरी पर समाप्त की.