भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया को जहां 22 रन से हार मिली. वहीं लॉर्ड्स के मैदान से एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ. जिसमें दावा किया जा रहा था कि टीम इंडिया के लिए खेल चुके और आरसीबी के साथ साल 2025 में पहली बार चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी जितेश शर्मा को लॉर्ड्स मैदान के बाहर सिक्योरिटी गॉर्ड ने रोक लिया. इस पर उन्होंने आरसीबी के मेंटोर और वर्तमान टेस्ट सीरीज में कमेंट्री करने वाले दिनेश कार्तिक को फोन लगाकर बुलाया तो मामला शांत पड़ा. लेकिन दिनेश कार्तिक ने इस बात को झूठ बताकर अंदर की बात बताई.
जितेश शर्मा का लॉर्ड्स के मैदान का वीडियो जब सोशल मीडिया तेजी से वायरल हुआ तो लोग ये कयास लगाने लगे कि उनको लॉर्ड्स के मैदान में एंट्री नहीं मिली तो उन्होंने दिनेश कार्तिक को फोन लगाकर बुलाया. जिससे उनको मदद मिली. इस तुल पकड़ते विवाद पर अब दिनेश कार्तिक ने मामले का सच बताया और एक्स हैंडल पर लॉस्ट करते हुए लिखा,
सोशल मीडिया में कुछ ऐसे मुद्दे हैं. जिसने फैंस जल्दी जुड़ जाते हैं. मैंने जितेश को कमेंट्री बॉक्स में बुलाया था और वो आया भी. मैं कमेंट्री बॉक्स के नीचे जाकर उससे मिला. इसके बाद उसे लेकर ऊपर गया और बाकी सबसे भी मिलवाया. बाकी ये मीडिया सेंटर के नीचे का द्रश्य है, लॉर्ड्स का एंट्री गेट नहीं है.
आरसीबी के चैंपियन खिलाड़ी हैं जितेश शर्मा
वहीं जितेश शर्मा की बात करें तो इस साल उन्होंने आरसीबी की कप्तानी भी बीच सीजन में कुछ मैचों के लिए संभाली थी. जबकि बल्ले से भी कमाल दिखाया था. जिससे आरसीबी की टीम साल 2008 के बाद पहली बार आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रही. पंजाब से आने वाले 31 साल के जितेश भारत के लिए नौ टी20 मैचों में 100 रन बना चुके हैं और 35 रन की पारी उनकी बेस्ट रही है. अब जितेश अगले साल एक बार फिर आरसीबी की जर्सी पहनकर आईपीएल में धमाल मचाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-