इंग्लैंड के धुरंधर जो रूट ने भारत के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शतक ठोक दिया. उन्होंने पहली पारी में अंशुल कंबोज की गेंद पर चौका लगाकर 38वीं बार टेस्ट में सैकड़ा जमाया. उन्होंने 178 गेंद में यह कमाल किया. जो रूट ने वर्तमान सीरीज में भारत के खिलाफ दूसरी और टेस्ट करियर में 12वीं बार शतक लगाया. दुनिया के किसी बल्लेबाज ने इतने टेस्ट शतक भारत के सामने नहीं लगाए. जो रूट ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी शतक लगाया था तब उन्होंने 104 रन की पारी खेली थी.
जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट में शतक के जरिए कई रिकॉर्ड बनाए. यह टेस्ट में उनका 38वां शतक रहा. इसके जरिए उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा की बराबरी कर ली. अब इस मामले में रूट से आगे केवल रिकी पोंटिंग (41), जैक कैलिस (45) और सचिन तेंदुलकर (51) ही हैं. रूट टेस्ट में किसी एक देश के खिलाफ 12 शतक लगाकर स्टीव स्मिथ और जैक हॉब्स के बराबर आ गए. स्मिथ ने इंग्लैंड तो हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कर रखा है.
ब्रेडमैन ने लगाए एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
वर्ल्ड रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक टेस्ट में लगाए. उनके बाद भारत के सुनील गावस्कर आते हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 13 सैकड़े जमाए. भारत के खिलाफ टेस्ट शतकों के मामले में रूट ने स्मिथ को पीछे छोड़ा जिन्होंने 11 बार ऐसा कर रखा है.
टेस्ट रनों में सचिन के बाद बस जो रूट
रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में शतकीय पारी के दौरान इस फॉर्मेट में सर्वाधिक रनों की लिस्ट में जैक कैलिस राहुल द्रविड़ और रिकी पोटिंग को पछाड़ दिया. शतक पूरा करने से पहले उन्होंने साउथ अफ्रीकी दिग्गज और भारत के पूर्व कप्तान को पीछे छोड़ा. कैलिस ने टेस्ट में 13289 तो द्रविड़ ने 13288 रन बनाए थे. रूट जैसे ही अपनी पारी में 120 रन पर पहुंचे तो वे पोंटिंग से आगे निकल गए जिन्होंने 13378 रन बनाए थे. अब इंग्लिश दिग्गज से आगे केवल भारत के तेंदुलकर हैं. उनके नाम 15921 रन हैं.