एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी का गुजरते हर मिनट के साथ वोल्टेज बढ़ता जा रहा है और यह सीरीज और ज्यादा रोमांचक होती जा रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच लड़ाई हो गई. इस मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी कमें दोनों के बीच तीखी बहस हुई. मामला बढ़ता देख फील्ड अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा. प्रसिद्ध कृष्णा को तेवर दिखाने के बाद मोहमद सिराज ने जो रूट से बदला लिया.
लड़ाई पर शास्त्री का बयान
प्रसिद्ध कृष्णा और रूट के बीच लड़ाई पर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने ऑन एयर कहा कि रूट के आक्रामक होने से भारतीय टीम को उनके इरादों के बारे में स्पष्ट मैसेज मिल जाएगा. शास्त्री ने कहा-
दोनों टीमें जोश से भरी थीं. इससे भारत को साफ मैसज जाएगा कि जो रूट का इरादा साफ है. वह रन बनाने और ज़्यादा सकारात्मक रहने की कोशिश करेंगे.
उन्होंने आगे कहा-
जब वह अपने गार्ड की तरफ वापस गए, तब भी उनमें एक उद्देश्य की भावना थी. आप उनकी आंखों में यह देख सकते हैं.
इंग्लैंड को रूट के रूप में 175 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. रूट सिराज के इस पारी में दूसरे शिकार बने. ओली पोप को भी सिराज ने एलबीडब्ल्यू किया.