जोफ्रा आर्चर को आराम, गस एटकिंसन को मौका! इंग्‍लैंड को भारत के खिलाफ 5वें टेस्‍ट के लिए प्‍लेइंग XI में बदलाव की सलाह

जोफ्रा आर्चर को आराम, गस एटकिंसन को मौका! इंग्‍लैंड को भारत के खिलाफ 5वें टेस्‍ट के लिए प्‍लेइंग XI में बदलाव की सलाह
जोफ्रा आर्चर

Story Highlights:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच द ओवल में 5वां टेस्‍ट.

जोफ्रा आर्चर को पांचवें टेस्‍ट में बेंच पर बैठाने की सलाह.

England vs India 2025 series: भारत और इंग्‍लैंड के बीच द ओवल में 31 जुलाई से चार अगस्‍त के बीच पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. इंग्‍लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और सीरीज जीतने के लिए उसे आखिरी टेस्‍ट में हर हाल में जीत की दरकरार है. ऐसे में इंग्‍लैंड को 5वें टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन में बदलाव की सलाह मिली है.

ब्रॉड ने स्काई स्पोटर्स से कहा-

हम चार साल तक आर्चर को बाहर नहीं रख सकते और फिर वापसी के बाद उनसे इतनी ज्यादा गेंदबाजी करा कर फिर अगले चार साल तक बाहर नहीं कर सकते.

आर्चर ने मैनचेस्टर में चार विकेट लिये, जबकि इंग्लैंड के बाकी गेंदबाज लय के लिये जूझते नजर आये. ब्रॉड ने कहा-

मुझे लगता है कि गस एटकिंसन को खेलना चाहिये. उन पर इतना वर्कलोड नहीं रहा है और उन्‍हें मौका मिलना चाहिये. टेस्ट क्रिकेट में अभी तक शीर्ष स्तर की टीमों के खिलाफ उन्‍हें आजमाया नहीं गया है.

उन्होंने कहा-

इंग्‍लैंड के खिलाफ ओवल टेस्‍ट से पहले गरजे गौतम गंभीर, बोले- हम किसी चीज को हल्‍के में नहीं लेते, सीरीज में जिस तरह ...