अंशुल कंबोज पर उठे सवाल तो तेज गेंदबाज के बचाव में उतरे कपिल देव, कहा- तुम उससे क्या उम्मीद कर रहे हो

अंशुल कंबोज पर उठे सवाल तो तेज गेंदबाज के बचाव में उतरे कपिल देव, कहा- तुम उससे क्या उम्मीद कर रहे हो
गेंदबाजी के दौरान अंशुल कंबोज

Story Highlights:

कपिल देव ने अंशुल कंबोज का बचाव किया है

कपिल ने कहा कि डेब्यूटेंट से ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए

अंशुल कंबोज ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. लेकिन उनका ये डेब्यू बेहद खराब रहा.  मैनचेस्टर टेस्ट में वो ज्यादा खास नहीं कर पाए. इसका नतीजा ये रहा कि सभी ने कंबोज पर निशाना साधना शुरू कर दिया. कंबोज को भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के चोटिल होने के बाद टीम के भीतर लिया गया था. कंबोज से उम्मीद की जा रही थी कि वो कमाल दिखाएंगे लेकिन उन्होंने 18 ओवरों में 89 रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया. 

डेब्यूटेंट से आप ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते: कपिल देव

पीटीआई से कपिल देव ने कहा कि, एक डेब्यू करने वाले खिलाड़ी से आप क्या उम्मीद करते हैं कि क्या वो 10 विकेट लेगा. आपको उसकी ताकत पहचाननी होगी. अगर वो अच्छे हैं तो वो वापसी करेंगे. हर कोई अपने पहले मैच में नर्वस होता है. रिजल्ट भले ही कुछ भी हो लेकिन मुझे उसमें काबिलियत नजर आती है. यही सबसे जरूरी है.

कपिल ने किया गिल का बचाव

कपिल देव ने यहां शुभमन गिल का भी बचाव किया और लोगों से गुहार लगाई कि उन्हें थोड़ा और समय दो. कप्तानी के दौरान लिए गए गिल के फैसले सवालों के घेरे में हैं. लेजेंड्री ऑलराउंडर ने कहा कि, गिल अपनी गलतियों से सीखेंगे. उन्हें समय देना होगा. ये उनकी पहली सीरीज थी. इसमें कोई दिक्कत नहीं अगर वो सीख रहे हैं. गलती हर किसी से होती है लेकिन सीखना बेहद जरूरी है.

कपिल देव ने ये भी कहा कि, इस सीरीज से युवा टीम काफी कुछ सीखेगी. ये एक युवा टीम है और सभी को खेलने का मौका मिल रहा है. ऐसे में आने वाले समय में ये खिलाड़ी जीतेंगे भी. ये एक नई टीम है. नई टीम को दुनिया में एडजस्ट होने में समय लगता है. गिल नए कप्तान हैं. ऐसे में वो सीरीज के साथ और सीखेंगे.