8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी और इंग्लैंड दौरे पर कमाल नहीं करने से निराश करुण नायर, कहा - वहां पर मेरे साथ...

8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी और इंग्लैंड दौरे पर कमाल नहीं करने से निराश करुण नायर, कहा - वहां पर मेरे साथ...
करुण नायर

Story Highlights:

करुण नायर इंग्लैंड ने नहीं कर सके कमाल

4 टेस्ट में 205 रन ही बना सके नायर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान करुण नायर कुछ कमाल नहीं कर सके. टेस्ट टीम इंडिया में आठ साल बाद मौक़ा पाने वाले करुण नायर को टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर ने काफी बैक किया. नायर को एक दो नहीं बल्कि चार टेस्ट मैच खेलने को मिले और सिर्फ एक बार ही वह फिफ्टी जड़ सके. इस तरह इंग्लैंड दौरे से वापस आने के बाद करुण नायर खुद से काफी निराश हैं और उन्होंने अपनी गलती को लेकर बड़ा बयान दिया.

ऐसा कतई नहीं था कि मैं कुछ साबित करना चाह रहा था. कई बार आपको ज़्यादातर मैचों में अच्छी शुरुआत मिलती है लेकिन फिर अपने आप आउट होने का रास्ता तलाश लेते हैं. इंग्लैंड में मेरे साथ यही हो रहा था.

करुण नायर ने आगे कहा,

मैंने पूरी सीरीज में अच्छी शुरुआत हासिल की और 30 से 40 रन के पास पास बना रहा था. लेकिन मैं इससे आगे नहीं बढ़ पा रहा था. ये किसी और से सबसे ज्यादा मेरे लिए काफी निराशाजनक है. मैं खुद से पूछ रहा था कि ये मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है. मैं सेट होने के बाद क्यों आउट हो रहा हूं. मैंने एक सबक सीखा कि जो शुरुआत मिली है उसको भुनाना होगा. मैंने इसके बारे में बहुत से लोगों से बातचीत की है. मैं जल्द ही इस पर काम करूंगा, ताकि अगली बार जब मुझे शुरुआत मिले, तो मैं उसका फायदा उठा सकूं.

वहीं करुण नायर की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर चार टेस्ट मैचों की आठ पारियों में उनके बल्ले से कुल 205 रन 25.62 की खराब औसत से आए. जबकि उनके नाम सिर्फ एक फिफ्टी दर्ज है. साल 2017 के बाद करुण नायर की टेस्ट टीम इंडिया में आठ साल बाद वापसी हुई थी लेकिन इसे वो यादगार नहीं बना सके. अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उनको जगह मिलती है या नहीं.

ये भी पढ़ें :-