करुण नायर ने आठ साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में सेलेक्शन पर तोड़ी चुप्पी, DC को जीत दिलाने के बाद कहा - पिछले 12 महीने से मैं...

करुण नायर ने आठ साल बाद टेस्ट टीम इंडिया में सेलेक्शन पर तोड़ी चुप्पी, DC को जीत दिलाने के बाद कहा - पिछले 12 महीने से मैं...
करुण नायर

Story Highlights:

करुण नायर की टेस्ट टीम इंडिया में वापसी

करुण नायर ने सेलेक्शन पर जताई खुशी

आईपीएल 2025 सीजन के बीच इंग्लैंड दौर के लिए बीसीसीआई ने टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान किया. विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के चलते घरेलू क्रिकेट में बीते सीजन से फॉर्म में चलने वाले करुण नायर को मौक़ा मिला.  जिससे उनकी टेस्ट टीम इंडिया में आठ साल बाद वापसी हुई तो इसी दिन दिल्ली को जीत दिलाने के बाद उन्होंने अपने सेलेक्शन पर बड़ा बयान दिया. 

करुण नायर ने क्या कहा ?

पंजाब किंग्स ने दिल्ली को चेज करने के लिए जयपुर के मैदान में 207 रन दिए थे. करुण नायर ने दिन में सेलेक्शन होने के बाद आईपीएल मैच में 27 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 44 रन बनाए. जिसके बाद टीम को जीत मिली तो उन्होंने कहा, 

टेस्ट टीम इंडिया में वापसी करने से आभारी हूं. मैं खुश, गौरवान्वित और भाग्यशाली भी हूं. जैसी ही सभी को पता चला तो उसी समय मुझे भी पता चला था. इस कॉल का बेसब्री से इन्तजार था और कई करीबी लोगों से ढेर सारे मैसेज मिले. पिछले 12-16 महीनों में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. ये सब कुछ मेरे प्रोसेस को समान रखने और वही चीजें करने के बारे में है जो मेरे लिए कारगर रही हैं.

तिहरा शतक जड़ चुके हैं करुण नायर


करुण नायर की बात करें तो टेस्ट टीम इंडिया में उनकी आठ साल बाद वापसी हुई है. नायर ने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था. करुण नायर अभी तक भारत के लिए छह टेस्ट मैच में 374 रन बना चुके हैं, जिसमें एक तिहरा शतक शामिल है. नायर अब इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि विराट कोहली की जगह नंबर चार पर उनको आजमाया जा सकता है. 


दिल्ली ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से दी मात 

वहीं मैच की बात करें तो पंजाब के लिए उनके कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 53 रन बनाए. जबकि अंत में मार्कस स्टोइनिस ने 16 गेंद में तीनचौके और चार छक्के से 44 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे पंजाब ने पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 206 रन का टोटल बनाया. दिल्ली के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. इसके जवाब में दिल्ली के लिए 27 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 44 रन की पारी खेली. इसके बाद समीर रिजवी ने अंत तक 25 गेंद में तीन चौके और पांच छक्के से 58 रन की नाबाद पारी खेली और उनके साथ ट्रिस्टन स्टब्स भी 14 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे दिल्ली ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 208 रन बनाकर जीत छह विकेट से जीत हासिल करके सीजन का समापन किया. 

ये भी पढ़ें :-