आईपीएल 2025 सीजन के बाद टेस्ट टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अगले माह जून में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होना है. इससे ठीक पहले भारत के युवा खिलाड़ी भी इंडिया-ए के इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. जिसके लिए बीसीसीआई ने इंडिया-ए की टीम का ऐलान किया तो उसमें एक ऐसा खिलाड़ी भी शामिल है, जिसकी इंडिया के रेड बॉल क्रिकेट सेटअप में करीब आठ साल बाद वापसी हुई है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन खेलने वाले करुण नायर हैं.
करुण नायर साल 2017 से थे बाहर
करुण नायर ने जब भारत के लिए साल 2016 में टेस्ट डेब्यू किया तो इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के सामने चेन्नई के मैदान में 303 रनों की नाबद पारी से टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया था. लेकिन रेड बॉल में करुण नायर अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख सके और उनको टेस्ट टीम इंडिया से साल 2017 में बाहर कर दिया गया था.
करुण नायर ने इस सीजन घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार
साल 2017 में बाहर होने के बाद करुण नायर ने हार नहीं मानी और लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे. लेकिन बीते 2024-25 सीजन में करुण नायर ने बल्ले से ऐसा कहर बरपाया कि चयनकर्ताओं को उन्होंने अपने चयन के लिए कहीं न कहीं मजबूर कर दिया. नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन के आठ मैचों में 389 की धमाकेदार औसत से सबसे अधिक 779 रन बनाए थे. इसके बाद रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 16 पारियों में 863 रन बनाए और विदर्भ को रणजी ट्रॉफी जिताई. जबकि 177 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने टी20 सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 255 रन बनाए.
भारत के लिए छह टेस्ट खेल चुके हैं नायर
अब करुण नायर इंडिया-ए के लिए दो चार दिवसीय टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करके टेस्ट टीम इंडिया में भी जगह बनाना चाहेंगे. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास लिया तो 33 साला के करुण नायर मिडिल ऑर्डर में इंग्लैंड दौरे पर खेलते हुए नजर सा सकते हैं. करुण नायर अभी तक भारत के लिए छह टेस्ट मैचों में 374 रन बना चुके हैं और उनके नाम 62.33 का औसत दर्ज है. इस तरह नायर अगर टेस्ट टीम इंडिया में भी शामिल होते हैं तो उनकी टेस्ट टीम में आठ साल बाद वापसी होगी.
ये भी पढ़ें :-