ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ छह रन की रोमांचक जीत को भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने बहुत खास माना है. उनका कहना है कि वह सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं, चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं लेकिन इस जीत से बढ़कर कुछ नहीं है. राहुल ने कहा कि जीत से बढ़कर कुछ नहीं होता है. भारत ने एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को मात दी. उसने 374 रन का लक्ष्य देने के बाद मेजबान को 367 पर समेट दिया. आखिरी दिन के खेल में टीम इंडिया ने 35 रन बचाए और चार विकेट लेकर कमाल किया.
केएल राहुल ने ओवल टेस्ट जीतकर क्या कहा
राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इसमें दो शतक लगा और 532 रन बनाए. यह बल्लेबाज के रूप में उनकी सबसे अच्छी टेस्ट सीरीज रही. राहुल ने पांचवां टेस्ट जीतने के बाद कहा, 'जीत ही सब कुछ होती है. मैं सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं. चैंपियंस ट्रॉफी जीती, टीम को वर्ल्ड कप उठाते देखा. जीत की किसी चीज से तुलना नहीं हो सकती है. टेस्ट क्रिकेट को लेकर बहुत सवाल हो रहे थे कि यह रहेगा या नहीं, लेकिन दोनों (टीमों) ने सवाल का जवाब खेल से दिया है.'
राहुल बोले- हमें किसी ने दावेदार नहीं माना था
राहुल ने बताया कि जब भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंची थी तब किसी ने उन्हें जीत का दावेदार नहीं माना था. उन्होंने कहा, 'हम हर एक मैच में लड़े और 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराई. यह ड्रॉ हो सकता है लेकिन भारतीय क्रिकेट के लिए यह नतीजा काफी ऊपर रहेगा और यहीं से बदलाव की शुरुआत होगी. भारतीय टीम बहुत सारी चीजें और सीरीज जीतेगी.'