भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज अगले माह होना है. इससे पहले इंडिया ए की टीम के साथ कई युवा खिलाड़ी इंग्लैंड में अभ्यास कर रहे हैं तो कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स की टीम से आईपीएल 2025 सीजन खेलने के बाद इन दिनों होमटाउन कानपुर में हैं. जहां से उन्होंने इंडियंस एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अपने शहर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.
सबसे पहले तो हमने कानपुर के मैदान में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने का प्लान बनाया है. जिसमें क्रिकेट के अलावा बाकी खेलों में भी बच्चे आकर भाग ले सके. मुझे उम्मीद है कि आने वाले दो से तीन सालों में ये बनकर तैयार हो जाएगा.
कुलदीप ने आगे कहा,
मैं अपने शहर कानपुर में गाड़ी नहीं चलाता क्योंकि ये सबसे खतरनाक जगह है. इस शहर में कार चलाना बहुत कठिन है. आपको पांच मिनट में 500 गालियां मिल सकती हैं. कुछ साल पहले मैंने मर्सडीज ली थी लेकिन सिर्फ एक बार चलाई. क्योंकि यहां की सड़क में गड्ढे हैं और चलाना बेहद कठिन है. इसलिए मैं घर आकर सिर्फ आराम करता हूं.
13 टेस्ट खेल चुके हैं कुलदीप यादव
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से होना है. इसके लिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया छह जून को इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है. जबकि भारतीय खिलाड़ी 13 जून से 16 जून के बीच एक इंट्रास्क्वॉड मैच खेलेगी और उसके बाद इंग्लैंड दौरे का आगाज करेगी. अश्विन के जाने से अगर टीम इंडिया दो स्पिनर के साथ मैदान में जाती है तो कुलदीप की टीम में जगह पक्की नजर आ रही है. कुलदीप यादव भारत के लिए अभी तक 13 टेस्ट मैचों में 56 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच साल 2024 में खेला था.
ये भी पढ़ें :-