'मैंने बेस्ट सीट से देखी मोहम्मद सिराज की यॉर्कर', खिलाड़ियों के बाद अंपायर भी हुआ भारतीय पेसर की गेंदबाजी का दीवाना, पोस्ट की स्पेशल फोटो

'मैंने बेस्ट सीट से देखी मोहम्मद सिराज की यॉर्कर', खिलाड़ियों के बाद अंपायर भी हुआ भारतीय पेसर की गेंदबाजी का दीवाना, पोस्ट की स्पेशल फोटो
जैकेब बैथेल का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

कुमार धर्मसेना ने सिराज की तारीफ की है

धर्मसेना ने कहा कि मैंने बेस्ट सीट से सिराज की यॉर्कर देखी थी

अंपायर कुमार धर्मसेना ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद सिराज की धांसू गेंदबाजी की तारीफ की है. सिराज ने ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की और टीम इंडिया को 6 रन से रोमांचक जीत दिलाई थी. सिराज की धांसू गेंदबाजी की बदौलत भारत ने 374 रन का लक्ष्य डिफेंड कर लिया था. इस तरह दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई थी. 

बता दें कि टीम इंडिया ओवल टेस्ट से पहले सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही थी. लेकिन फिर आखिरी टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया ने पूरी ताकत लगा दी. सिराज को इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. सिराज ने इस मैच में 190 रन लुटाए थे और 9 विकेट लिए थे. ये उनके करियर का बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा था. सिराज ने पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर फेंके थे. सिराज ने 185.3 ओवर फेंके थे. वहीं सिराज पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे जो 23 विकेट थे. इस दौरान उनकी औसत 32.43 की थी.

सिराज की इसलिए भी तारीफ हो रही है क्योंकि जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सिराज का ये प्रदर्शन आया था. वहीं कई फैंस ये भी कह रहे हैं कि सिराज अगर इतने जोश से गेंदबाजी डालते हैं तो इसमें सबसे अहम योगदान विराट कोहली का है. विराट कोहली की कप्तानी में सिराज ने आक्रामक गेंदबाजी शुरू की थी. इसके अलावा इंडिया टुडे से खास बातचीत में सिराज के भाई ने भी ये बात मानी की विराट कोहली ने सिराज को काफी मोटिवेट किया है.

मोहम्मद सिराज की दिलेर बॉलिंग ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को किया अचंभित, बोले- मुझे बताओ वह क्या खाता-पीता है क्योंकि...