ऋषभ पंत के टेस्ट टीम इंडिया का उपकप्तान बनने पर LSG के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन, कहा - इंग्लैंड सीरीज में...

ऋषभ पंत के टेस्ट टीम इंडिया का उपकप्तान बनने पर LSG के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन, कहा - इंग्लैंड सीरीज में...
संजीव गोयनका और ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत बने टीम इंडिया के उपकप्तान

संजीव गोयनका ने पंत और गिल को दी बधाई

आईपीएल 2025 सीजन के बाद टेस्ट टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज के लिए जून माह में इंग्लैंड दौरे पर जायेगी. भारत के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसके लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया और शुभमन गिल को जहां कप्तान चुना. वहीं ऋषभ पंत को टेस्ट टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया. अब गिल के कप्तान और ऋषभ पंत के उपकप्तान बनने पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मालिक संजीव गोयनका ने दोनों खिलाड़ियों के लिए दिल जीतने वाला पोस्ट किया. 

संजीव गोयनका ने क्या कहा ?

ऋषभ पंत को लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2025 सीजन से पहले 27 करोड़ की रकम देकर शामिल किया था. हालांकि ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. लेकिन पंत को जब टेस्ट टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया तो उनकी टीम के मालिक संजीव गोयनका ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, 

शुभमन गिल टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाए जाने पर बधाई! अब टेस्ट क्रिकेट में सफ़ेद रंग की जर्सी में एक नए युग की शुरुआत हुई है. इंग्लैंड में होने वाली आगामी सीरीज़ के लिए आप दोनों को शुभकामनाएं. आप भारत की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाएं.


ऋषभ पंत क्यों बने टीम इंडिया के उपकप्तान ?

ऋषभ पंत को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाए जाने पर अजीत अगरकर ने कहा, 

ऋषभ पंत पिछले चार से पांच सालों में हमारे लिए टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. एक विकेटकीपर को विकेट के पीछे से पूरा गेम नजर आता है. इसलिए हमने उनको उपकप्तान चुना है. उनका अनुभव मैच के दौरान शुभमन गिल के काफी काम आने वाला है. वो एक अविश्वसनीय खिलाड़ी है और हम निश्चित रूप से ऐसे खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं जो आने वाले वर्षों में टीम को आगे ले जा सकें.

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली-रोहित शर्मा को BCCI ने टेस्ट संन्यास लेने से नहीं रोका! अजीत अगरकर बोले- मेरा काम थोड़े ही है कि...