इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने कुछ दिन पहले वर्तमान के बैटर्स को लेकर अजीब तरह का बयान दिया था. पीटरसन ने कहा था कि 20-25 साल पहले जो बैटिंग थी वो काफी मुश्किल थी और अब बहुत आसान हो चुका है. 45 साल के खिलाड़ी ने इस दौरान 10 गेंदबजों के नाम लिए थे और फैंस से पूछा था कि क्या वो वर्तमान में इन गेंदबाजों की तुलना में इस तरह के गेंदबाजों के नाम बता सकते हैं.
वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, मुझे लगता है कि वो बकवास कर रहे हैं. मैंने पिछले 6-7 साल काफी करीब से देखा है. वर्तमान में आप भारतीय सीमर्स को देखें वो पहले के मुकाबले आज भी अच्छे हैं. ऑस्ट्रेलियाई अटैक को देखो आप, वो खतरनाक हैं.
वॉन ने आगे कहा कि, आप साउथ अफ्रीका चले जाओ. रबाडा- यानसेन हैं. आप न्यूजीलैंड जाएं, बोल्ट और साउदी हैं. पिछले कुछ सालों में जो टेस्ट क्रिकेट हो रहा है वो मजेदार रहा है.
मैच की बात करें तो भारत की ओर से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोका. वहीं आकाश दीप ने 66, रवींद्र जडेजा ने 53 रन बनाए. अंत में वाशिंगटन सुंदर के बल्ले से भी 53 रन निकले. इसका नतीजा ये रहा कि भारत ने 396 रन ठोके. इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट मिला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट गंवा 50 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 324 रन बनाने हैं.