'जसप्रीत बुमराह की उंगली और कंधे पर मारकर...', भारतीय स्‍टार को चोटिल करने की बेन स्‍टोक्‍स-जोफ्रा आर्चर की प्‍लानिंग का दावा

'जसप्रीत बुमराह की उंगली और कंधे पर मारकर...', भारतीय स्‍टार को चोटिल करने की बेन स्‍टोक्‍स-जोफ्रा आर्चर की प्‍लानिंग का दावा
जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर बेन स्‍टोक्‍स के साथ

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्‍ट में कुल सात विकेट लिए थे.

आखिरी पारी में बुमराह ने 54 गेंदों का सामना किया था.

England vs India 2025: जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे. उन्होंने पहली पारी में 74 रन देकर पांच विकेट लिए और दूसरी पारी में दो इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया. अपनी गेंदबाजी के अलावा बुमराह ने दूसरी पारी में अपनी बल्लेबाजी के लिए भी सुर्खियां बटोरी. लॉर्ड्स टेस्‍ट के आखिरी दिन दूसरे सेशन में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बुमराह ने 54 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाए. उन्होंने लगभग दो घंटे तक इंग्लिश गेंदबाजों को परेशान किया और रवींद्र जडेजा (181 गेंदों पर नाबाद 61) के साथ नौवें विकेट के लिए 22 ओवर में 35 रन जोड़कर भारत की मैच जीतने की संभावनाओं को जिंदा रखा.

बुमराह को चोटिल करने की योजना

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कैफ ने दावा किया कि बुमराह और जडेजा की पार्टनरशिप से निराश होकर इंग्लैंड ने जानबूझकर बुमराह को बाउंसरों की बौछार से चोटिल करने की योजना बनाई थी.पूर्व भारतीय बल्लेबाज के अनुसार स्टोक्स और आर्चर का मानना था कि अगर वे बुमराह को आउट नहीं कर सकते, तो कम से कम मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले उन्हें चोटिल तो कर ही सकते थे. कैफ ने कहा-

स्टोक्स और आर्चर ने बुमराह के खिलाफ बाउंसर फेंकने की योजना बनाई थी. अगर वह आउट नहीं होते तो उन्हें उंगली या कंधे पर मारकर चोटिल कर देते. गेंदबाजों के दिमाग में यही बात रहती है कि मुख्य गेंदबाज को चोट पहुंचाई जाए, जिसके खिलाफ हमारे बल्लेबाजों को बल्लेबाज़ी करना मुश्किल लगता है. यही योजना थी, जो बाद में (उन्हें आउट करने के लिए) काम आई.

 

 

62वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोक्स ने बुमराह को पवेलियन भेज दिया. उन्‍होंने स्‍टोक्‍स के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद से सही तरीके से कनेक्ट नहीं हो पाए और सब्स्टीट्यूट फील्डर सैम कुक को कैच थमा बैठे. बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ने जडेजा के साथ 10वें विकेट के लिए 13.2 ओवर में 23 रन जोड़े, लेकिन लॉर्ड्स टेस्‍ट की चौथी पारी में भारत को 193 रन के लक्ष्‍य तक नहीं पहुंचा पाए. टीम 22 रन से पीछे रह गई.

RCB को IPL 2025 जिताने वाले जितेश शर्मा ने छोड़ी टीम, पंड्या की टीम से खेलने का लिया फैसला