'बेन स्टोक्स के नाम का इतना हल्ला क्यों मचा रखा है', बर्मिंघम टेस्ट के बीच मोहम्मद कैफ ने इंग्लिश कप्तान की लगाई क्लास, कहा - मुझे समझ नहीं आया कि...

'बेन स्टोक्स के नाम का इतना हल्ला क्यों मचा रखा है', बर्मिंघम टेस्ट के बीच मोहम्मद कैफ ने इंग्लिश कप्तान की लगाई क्लास, कहा - मुझे समझ नहीं आया कि...
मोहम्मद कैफ और बेन स्टोक्स

Story Highlights:

IND vs ENG : इंग्लैंड को मिला 608 रन का लक्ष्य

IND vs ENG : टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए सात विकेट

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के मैदान में खेला गया. इसके अंतिम दिन इंग्लैंड को जहां जीत के लिए 536 रन और चाहिए थे. जबकि टीम इंडिया को सात विकेट और चटकाने हैं. इस बीच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ ने बड़ा सवाल उठाया और उनके नाम का हल्ला होने पर भी हैरानी जताई है.

मैं कप्तान बेन स्टोक्स के बारे में कभी भी हाइप को इतना समझ नहीं सका. सूरज की रोशनी के सामने एक सपाट ट्रैक पर उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया. आज पिच में कुछ जान थी और किनारे उखड़ रहे थे. लेकिन कोई अतिरिक्त स्लिप नहीं थी. बल्लेबाजों ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में जीत दिलाई, लेकिन स्टोक्स ने ज्यादा रन नहीं बनाए. कृपया बताएं कि क्या मैंने उनके छिपे हुए लीडर के किसी मास्टर स्ट्रोक को मिस किया है.


बर्मिंघम में पहली टेस्ट जीत के करीब टीम इंडिया 

वहीं मैच की बात करें तो पंत के आउट होने के बावजूद कप्तान शुभमन गिल ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और उन्होंने 161 रन की बेमिसाल पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने छह विकेट के नुकसान पर 427 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी. इस तरह इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य मिला और उसकी शुरुआत सही नहीं रही. टीम इंडिया ने चौथे दिन के अंत तक ही इंग्लैंड के 50 रन में तीन विकेट चटका दिए थे. अब टीम इंडिया सात विकेट लेकर अंतिम दिन बर्मिंघम के मैदान में अभी तक की पहली टेस्ट जीत दर्ज करना चाहेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

Wimbledon 2025 : नोवाक जोकोविच ने विंबलडन में जड़ा स्पेशल 'शतक', ऐसा करने वाले बने दुनिया के तीसरे खिलाड़ी