एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन तक चली. जैमी स्मिथ ने नाबाद 184 और हैरी ब्रूक ने 158 रन की पारी खेली और छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी की. इससे 84 पर पांच विकेट गंवाने के बाद भी मेजबान टीम 400 पार चली गई. हालांकि भारत ने आखिरी सेशन में वापसी करते हुए 20 रन में पांच विकेट लेकर नुकसान कम किया. मोहम्मद सिराज ने 70 रन देकर छह विकेट लिए तो आकाश दीप को चार कामयाबी मिली. भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे. उसके पास पहली पारी के आधार पर 180 रन की बढ़त है.
भारत ने तीसरे दिन के खेल का आगाज अच्छे अंदाज में किया था. सिराज ने लगातार दो गेंद में जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) को आउट कर इंग्लैंड की आधी टीम को 84 के स्कोर पर पवेलियन में भेज दिया. जब लग रहा था कि भारत भारी-भरकम बढ़त लेगा तब ब्रूक और स्मिथ जम गए. दोनों ने कमाल का खेल दिखाया और पलटवार करते हुए रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया. दोनों ने अपने-अपने शतक पूरे किए और टीम को 400 के करीब ले गए. स्मिथ इस दौरान आक्रामक अंदाज में रहे. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की पिटाई से हाथ खोले और एक ओवर से 23 रन बटोरे थे. फिर करियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाया. वहीं ब्रूक ने नौवां शतक उड़ाया.
ब्रूक-स्मिथ ने रचा इतिहास
ब्रूक-स्मिथ ने 300 प्लस रन की साझेदारी की. भारत के खिलाफ 11 साल बाद ऐसा हुआ है. आखिरी बार 2014 में न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम और बीजे वाटलिंग ने ऐसा किया था. स्मिथ 184 रन की पार्टनरशिप के साथ इंग्लैंड की ओर से सर्वोच्च स्कोर वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने. ब्रूक ने नौवें शतक के साथ टेस्ट में 60 प्लस की औसत हासिल की.
आकाश दीप ने तोड़ी साझेदारी
ब्रूक 17 चौकों व एक छक्के से शतकीय पारी खेलकर आकाश दीप की गेंद पर बोल्ड हुए. इसके जरिए भारत ने लंबे समय बाद कामयाबी हासिल की और फिर जल्द ही इंग्लैंड को समेट दिया. क्रिस वॉक्स (5) को आकाश ने स्लिप में कैच कराया तो मोहम्मद सिराज ने आखिरी तीन बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड को समेट दिया. साथ ही चौथी बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने का कमाल भी किया.