मोहम्‍मद सिराज का ओवल में चमकने के बाद वर्कलोड पर बड़ा बयान, बोले- खुद के लिए गेंदबाजी नहीं करता, बल्कि...

मोहम्‍मद सिराज का ओवल में चमकने के बाद वर्कलोड पर बड़ा बयान, बोले- खुद के लिए गेंदबाजी नहीं करता, बल्कि...
मोहम्‍मद सिराज

Story Highlights:

मोहम्‍मद सिराज ने पांच टेस्‍ट मैचों में 185.3 ओवर फेंके.

सिराज ने इस सीरीज में कुल 23 विकेट लिए.

मोहम्‍मद सिराज ओवल में टीम इंडिया की जीत के असली हीरो रहे. इंग्‍लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर उन्‍हें भारत को छह रन से जीत दिला दी और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कर दी. ओवल में चमकने के बाद सिराज ने वर्कलोड को लेकर बड़ा बयान दिया है. मोहम्मद सिराज ने पांच टेस्ट मैचों में 185.3 ओवर फेंके और 23 विकेट लिए. उन्होंने उन मैचों में भी जिताऊ प्रदर्शन किया, जहां जसप्रीत बुमराह उनके साथ नहीं थे.

 

शरीर ठीक है. मुझे परवाह नहीं कि यह छठा ओवर है या नौवां. मैं अपने लिए नहीं, बल्कि अपने देश के लिए गेंदबाजी करता हूं.

सिराज ने प्रेजेंटेशन में बताया कि कैसे रवींद्र जडेजा ने उनका उत्‍साह बढ़ाया. उन्‍होंने कहा- 

जड्डू भाई ने कहा कि अपने पिता के बारे में सोच और उन्‍होंने कितनी तकलीफ उठाई और तुझे उनके लिए ये करना (जीतना) है.

इस सीरीज में वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर काफी चर्चा रही. इस बीच सिराज ने एक नया मानदंड स्थापित किया है. सिराज ने कहा-

मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है. अगर आप 1.4 अरब लोगों में से 11 खिलाड़ियों का हिस्सा हैं तो आपको खेल के प्रति ईमानदार रहना होगा और उस पर काम करना होगा. विश्वास जरूरी है.

वहीं सिराज को कप्तान शुभमन गिल ने "हर कप्तान का सपना" बताया और स्वीकार किया कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि कोई 80 ओवर पुरानी गेंद को इतना प्रभावशाली बना सकता है. गिल ने कहा कि सिराज ने ड्रेसिंग रूम में वह सम्मान हासिल किया है और यह पिछले चार-पांच सालों में उनके काम करने के तरीके पर आधारित है.