भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मुश्किल बढ़ती जा रही है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, आकाश दीप के बाद अब नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए. उनके घुटने में चोट लगी है. इसकी वजह से वह इंग्लैंड दौरे से बाहर हो सकते हैं. इस बात की जानकारी है कि वह और अर्शदीप सिंह चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. उनकी यह चोट भारत के लिए ताजा झटका है. इससे पहले अर्शदीप सिंह 17 जुलाई को प्रैक्टिस के दौरान हाथ चोटिल करा बैठे थे. वहीं आकाश दीप लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ग्रोइन की समस्या से जूझते दिखे थे. ऐसे में इन दोनों का 23 जुलाई से शुरू हो रहे मैनचेस्टर में खेलना मुश्किल माना जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, नीतीश को 20 जुलाई को उस समय चोट लगी जब वे जिम में ट्रेनिंग कर रहे थे. उनके स्कैन कराए गए और इसमें लिगामेंट को नुकसान का पता चला है. वे भारतीय टीम के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के होम ग्राउंड भी नहीं गए थे. जो ग्रुप फोटो सामने आई उसमें नीतीश नहीं थे.
नीतीश रेड्डी ने खेले थे पिछले दो टेस्ट
नीतीश ने भारत के लिए पिछले दो टेस्ट खेले थे. एजबेस्टन में वे बैटिंग और बॉलिंग में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. तब वे केवल दो रन बना सके थे और छह ओवर में कोई विकेट नहीं ले पाए. लेकिन लॉर्ड्स में उन्होंने बॉलिंग से टीम इंडिया के लिए असर छोड़ा था. उन्होंने पहली पारी में इंग्लैंड के ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली के विकेट लिए थे. वहीं बैटिंग में नीतीश ने 30 और 13 रन की पारी खेली थी.
नीतीश के चौथे टेस्ट में खेलने की भी संभावना थी हालांकि उन्हें अपनी जगह के लिए ध्रुव जुरेल से टक्कर मिल रही थी. ऋषभ पंत को तीसरे टेस्ट में अंगुली में चोट लगी थी. जिससे वे कीपिंग नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में टीम इंडिया इस बारे में विचार कर रही थी कि पंत को केवल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खिलाया जाए और जुरेल को कीपर के तौर पर प्लेइंग इलेवन में ले लिया जाए.