टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 5वें टेस्ट में वो धमाकेदार गेंदबाजी की जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. सिराज की तगड़ी गेंदबाजी का ही नतीजा था कि टीम इंडिया को ओवल टेस्ट में 6 रन से जीत मिली. सिराज ने इंग्लैंड के आखिरी बैटर को आउट कर टीम इंडिया की झोली में जीत डाल दी. गेंदबाज के उनके प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ मैच का अवॉर्ड मिला. पूरी सीरीज में सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इस गेंदबाज ने कुल 23 विकेट लिए.
सिराज हैं लीडर: चैपल
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने बड़ा बयान दिया है और मोहम्मद सिराज की तारीफ की है. चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि 5 टेस्ट मैचों में 185 ओवर से ज्यादा फेंकना किसी के लिए बेहद मुश्किल होता है. वो फिजिकल और मानसिक तौर पर थकाने वाला है. वहीं बिना जसप्रीत बुमराह के ऐसा करना ये और भी कमाल वाली चीज है. सिराज ने ओवल में फाइनल स्पेल में कुल 9 विकेट लिए और भारत को मैच में जीत दिला दी.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने आगे कहा कि, सिराज ही वो कारण थे जिससे ये लग रहा था कि भारतीय टीम सीरीज में तगड़ी लग रही है. चैपल ने कहा कि सिराज ने जब सीरीज की शुरुआत की थी तब वो ज्यादा कॉन्फिडेंट नहीं लग रहे थे. लेकिन हर मैच के साथ वो हीरो बनते चले गए.
चैपल ने कहा कि, ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि सिराज ही वो गेंदबाज और खिलाड़ी रहे जिनके चलते सीरीज टॉप पर रही और फैंस ने इसका लुत्फ उठाया. उन्होंने एमसीजी, दाबा, पर्थ, केप टाउन और बर्मिंघम में कमाल किया. लेकिन बुमराह के साथ और उनके बिना वो लीडर बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.