'गौतम गंभीर को लेकर कुछ नहीं कहा जाना चाहिए', योगराज सिंह का बड़ा बयान, राहुल द्रविड़ के साथ खुद के बेटे का भी किया जिक्र

'गौतम गंभीर को लेकर कुछ नहीं कहा जाना चाहिए', योगराज सिंह का बड़ा बयान, राहुल द्रविड़ के साथ खुद के बेटे का भी किया जिक्र
शुभमन गिल और योगराज सिंह

Story Highlights:

योगराज सिंह ने गौतम गंभीर का सपोर्ट किया है

योगराज ने कहा कि गंभीर पर सवाल उठाना गलत है

भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की आलोचना नहीं होनी चाहिए, क्योंकि टीम अच्छा खेल रही है और आगे बढ़ रही है. यह बात उन्होंने तब कही जब शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने बर्मिंघम में अपनी पहली जीत हासिल की. गंभीर को लीड्स में पहले टेस्ट मैच और हाल के टेस्ट रिकॉर्ड को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. लेकिन टीम ने बर्मिंघम में कुछ बदलाव किए और शानदार प्रदर्शन के साथ 336 रनों से जीत हासिल की.

मनोबल बढ़ाओ, सवाल मत उठाओ: योगराज

योगराज ने आगे कहा कि, “गौतम गंभीर के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहिए. वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. युवराज सिंह, गौतम गंभीर और राहुल द्रविड़ जैसे लोग भारतीय क्रिकेट को वापस दे रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया है.” उन्होंने आगे कहा, “मेरा मानना है कि अगर सबका साथ मिले और हम सीरीज हार भी जाएं, तो कम से कम यह लिखना चाहिए कि बच्चों ने बहुत अच्छा खेला, कोई बात नहीं, जीत-हार तो होती रहती है. लेकिन हम हार बर्दाश्त नहीं कर सकते. अगर आप हार गए, तो आपको जवाब देना होगा, और अगर जीत गए, तो जवाब देने की जरूरत नहीं. यह सीधी बात है.”

योगराज ने टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की भी तारीफ की और कहा कि टीम सीरीज जीत सकती है. उन्होंने फील्डिंग में सुधार से भी खुशी जताई, जो पहले मैच की तुलना में बेहतर थी. उन्होंने कहा, “अभी लंबा रास्ता है. मुझे शुभमन गिल का बयान पसंद आया कि हां, मैं ऐसा ही खेलने की कोशिश करूंगा. टीम बहुत अच्छा खेल रही है, सभी ने इसकी तारीफ की, और हम सीरीज जीतेंगे.”

उन्होंने आगे कहा कि, “ईश्वर की कृपा से, शुभमन गिल की कप्तानी में भारत सीरीज जीतेगा. हमें बस ऐसी ही फील्डिंग करनी होगी. एजबेस्टन में भी हम अच्छी फील्डिंग के चलते ही जीते. हमने शानदार कैच लिए और अगर गेंदबाज छह में से चार अच्छी गेंदें डालें और दो कैच लें, तो बात बन जाती है.” बता दें कि अब भारतीय टीम थोड़ा ब्रेक लेगी और गुरुवार, 10 जुलाई से शुरू होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट की तैयारी करेगी.