टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं. शास्त्री ने कहा कि आप दूसरे टेस्ट से जसप्रीत बुमराह को आराम नहीं दे सकते. बुमराह के वर्कलोड मैनेज करने को लेकर उन्हें इस टेस्ट से आराम दिया गया है. माइकल एथर्टन ने जब टॉस के वक्त बुमराह को लेकर शुभमन गिल से पूछा तो उन्होंने कहा कि, बुमराह फिट हैं लेकिन मैनेजमेंट का मानना है कि उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट में खिलाना ज्यादा बेहतर रहेगा.
शास्त्री ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि आपको जसप्रीत बुमराह को इस अहम मैच के लिए बाहर करना चाहिए था. बता दें कि, भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में अक्टूबर 2024 से बेहद खराब खेल रही है. टीम ने पिछले 9 टेस्ट में सिर्फ एक मुकाबला जीता है. शास्त्री ने यहां कप्तान शुभमन गिल और कोच रवि शास्त्री को इसका जिम्मेदार ठहराया. शास्त्री ने कहा कि, आप बुमराह को आराम नहीं दे सकते थे. वो तीन टेस्ट खेलने वाले थे. ऐसे में हमें ये पेसर पर नहीं छोड़ना चाहिए कि उन्हें कौन सा मैच खेलना चाहिए और कौन सा नहीं.
कप्तान और कोच चुने प्लेइंग 11
रवि शास्त्री ने कहा कि, हमारे लिए ये मैच बेहद जरूरी है क्योंकि टीम एक हफ्ते के गैप के बाद आ रही है. मैं चौंक गया कि उन्होंने बुमराह को आराम दे दिया. हम सबकुछ खिलाड़ी पर नहीं छोड़ सकते. यहां कप्तान और हेड कोच को ये फैसला लेना होगा कि प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलना चाहिए और किसे नहीं. लॉर्ड्स बाद में आएगा लेकिन उससे पहले हमारे लिए ये मैच जरूरी है.
शास्त्री ने आगे कहा कि, आपको बुमराह को ये मैच खिलाना चाहिए था जिससे स्कोर 1-1 हो जाता. इसके बाद आप उन्हें लॉर्ड्स में बिठा सकते थे. क्या आपको लगता है वो लॉर्ड्स में बैठेंगे? अगर आप ये टेस्ट जीत गए तो नहीं.