भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्टhttps://hindi.thesportstak.com/cricket-match/eng-vs-ind-250827-10-jul-2025/live के तीसरे दिन गर्मागर्मी हो गई. दिन के आखिरी कुछ मिनट्स में इंग्लिश ओपनर्स की समय खराब करने की रणनीति ने भारतीय खिलाड़ियों का संयम हिला दिया. जैक क्रॉली की हरकतों के चलते कप्तान शुभमन गिल का मूड बिगड़ गया. उन्होंने जमकर शब्दों के बाण चलाए. इससे इंग्लैंड की दूसरी पारी में केवल एक ही ओवर हो सका और इसे पूरे करने में सात मिनट लग गए. इस मामले पर कई तरह के बयान आए. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि इस तरह का तमाशा होना चाहिए.
शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा, 'अगर मैं भारतीय टीम में होता तो यही सब कर रहा होता. हम इसे तमाशा कहते हैं. खेल के मैदान पर यह सब किया जा सकता है. इस तरह की चीजों की जरूरत होती है. गुड मॉर्निंग, गुड ईवनिंग, घर जाओ, केवल यही नहीं चाहिए होता. थोड़ा बहुत लड़ाई-झगड़ा अच्छा है. जब तक की आप लाइन क्रॉस नहीं करते हैं. इसलिए मुझे यह सब ठीक लगा.'
जैक क्रॉली से क्यों गुस्सा हुए भारतीय खिलाड़ी और शुभमन गिल
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के आखिरी आधे घंटे में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी टकराए. भारतकी पहली पारी 387 रन पर सिमट गई. इसके बाद तीसरे दिन के खेल में 16 मिनट बचे थे और अधिकतम दो ओवर का खेल हो सकता था. क्रॉली और बेन डकेट बैटिंग के लिए उतर आए. जसप्रीत बुमराह ने गेंद थामी. क्रॉली स्ट्राइक पर थे. उन्होंने तैयार होने में वक्त लिया. कम से कम तीन बार ऐसा हुआ जब बुमराह को बॉलिंग रन अप बीच में ही छोड़ना पड़ा. मामला तब गर्माया जब पांचवीं गेंद पर गेंद पर हाथ पर लगने के बाद क्रॉली ने फिजियो बुला लिया. इससे टीम इंडिया भड़क गई.
शुभमन दौड़कर क्रॉली के पास गए और उनसे गुस्से में काफी कुछ कहा. इंग्लिश ओपनर ने कुछ कहा लेकिन भारतीय कप्तान शांत नहीं हुए. मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, नीतीश रेड्डी और बाकी खिलाड़ियों ने भी तालियां बजाकर एक तह से क्रॉली का मजाक बनाया.