जडेजा और सुंदर ने शतक जड़ा तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स को जमकर सुनाया, कहा - उनको आउट करते और...

 जडेजा और सुंदर ने शतक जड़ा तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स को जमकर सुनाया, कहा - उनको आउट करते और...
रवींद्र जडेजा से बात करते बेन स्‍टोक्‍स

Story Highlights:

IND vs ENG : 31 जुलाई से शुरू होगा पांचवां टेस्ट

IND vs ENG : जडेजा और सुंदर ने ठोका शतक

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुकी है. सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाना है. जिससे पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर को लेकर बड़ा विवाद हुआ तो अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लियोन ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच को याद करते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को जमकर सुना दिया. लियोन का मानना है कि जडेजा और सुंदर को शतक नहीं बनाने देते और उनको आउट करके दिखाते.

IND vs PAK : 'क्रिकेट और आतंकवाद साथ-साथ नहीं....', भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय स्पांसर ने विरोध में उठाया ये बड़ा कदम

नाथन लियोन ने क्या कहा ?

इसी हैंडशेक विवाद को लेकर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा,

वो उनको आउट करते उन्हें शतक बनाने ही क्यों देना था. बल्ले और गेंद में कंपटीशन होता है. क्रिकेट ऐसा ही होना चाहिए. आप बल्ले और गेंद में फाइट देखना चाहते हैं. मुझे लगता है कि ये अहम है और सभी फैंस यही कहते हैं. ऐसा कोई नहीं देखना चाहता है जो पिछले सप्ताह मैनचेस्टर में हुआ.

मैनचेस्टर टेस्ट हुआ ड्रॉ

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे और इसके जवाब में इंग्लैंड ने 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इंग्लैंड ने जब 311 रन की लीड हासिल कर ली तो उसके लिए दूसरी पारी में पहले कप्तान शुभमन गिल और फिर इसके बाद जडेजा व सुंदर शतक जड़ा. जिससे ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ और इंग्लैंड कहीं न कहीं जीता हुआ मैच जीत नहीं सकी.

Gambhir-Curator Controversy : गौतम गंभीर-क्यूरेटर विवाद पर इरफ़ान पठान तमतमाए, गुस्से में कहा - ये लोग अभी भी कोलोनियल एरा में....