भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 5वें टेस्ट का तीसरा दिन अचानक रोकना पड़ा. टीम इंडिया इस दौरान बैटिंग कर रही थी. गस एटकिंसन रवींद्र जडेजा को गेंद फेंक रहे थे. इस दौरान उनकी अंपायर से बात हुई. अंपायर से काफी समय तक बाद करने के बाद पता चला कि, जडेजा को फैंस के कपड़े से दिक्कत हुई. इसके बाद अंपायर ने फैन को साइड हटने को कहा. लेकिन फैन ने सीट छोड़ने से इनकार कर दिया.
इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट
बता दें पूरी सीरीज में पहली बार ऐसा हुआ जब भारत की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा पहली बार आउट हुए. जडेजा ने पहले 4 टेस्ट मैचों की दूसरी पारी में नाबाद 25, 69, 61, 107 रन ठोके. आखिरी टेस्ट की बात करें तो यशस्वी जायसवाल के शतक, जडेजा- सुंदर और आकाश दीप की कमाल की पारी की बदौलत भारत ने बोर्ड पर 396 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड की टीम को लक्ष्य के लिए 374 रन का टारगेट मिला. इंग्लैंड की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 13.5 ओवरों में 50 रन ठोक दिए हैं. इस दौरान टीम ने एक विकेट गंवाया. दिन तब खत्म हुआ जब मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली का विकेट लिया. इंग्लैंड की टीम अभी भी लक्ष्य से 324 रन पीछे हैं. बता दें कि दो दिन का खेल अभी भी बाकती है और 180 ओवर बचे हैं. अगर बारिश नहीं होती है तो टीम इंडिया को ये मैच जीतन के लिए सिर्फ 9 विकेट और चाहिए.
बता दें कि भारत के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है तो सीरीज ड्रॉ पर खत्म हो जाएगी.