91 साल के पहली बार भारतीय क्रिकेट में ऐसा करिश्‍मा, तीन बल्‍लेबाजों ने बना डाले इतने रन, गिल, राहुल और जडेजा के नाम रिकॉर्ड

91 साल के पहली बार भारतीय क्रिकेट में ऐसा करिश्‍मा, तीन बल्‍लेबाजों ने बना डाले इतने रन, गिल, राहुल और जडेजा के नाम रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा

Story Highlights:

इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में तीन भारतीय बल्‍लेबाजों ने 500 से ज्‍यादा रन बनाए.

शुभमन गिल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के नाम इस सीरीज में 500 से ज्‍यादा रन.

भारतीय स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में अपने बल्ले से हर किसी को प्रभावित कर दिया. पांच मैचों में उन्होंने शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए 500 से ज़्यादा रन बनाए हैं. जडेजा के करियर में यह पहली बार है, जब उन्‍होंने भारतीय टीम के लिए किसी टेस्ट सीरीज़ में 500 रन बनाए हैं.

पांच बल्‍लेबाजों ने बनाए 400 से ज्‍यादा रन

टीम इंडिया ने अपना पहला टेस्ट मैच जून 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था, लेकिन उनकी पहली टेस्ट सीरीज 1933-34 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली गई थी. उस तीन मैचों की सीरीज में लाला अमरनाथ भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्‍होंने तीन मैचों की छह पारियों में कुल 203 रन बनाए थे. मौजूदा सीरीज में कुल पांच भारतीय बल्लेबाजों ने 400 से ज़्यादा रन बनाए हैं. 1989 में इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज़ के दौरान पांच बल्लेबाज मार्क टेलर (834), डीन जोन्स (566), स्टीव वॉ (506), एलन बॉर्डर (442) और डेविड बून (442) ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 400 से ज़्यादा रन बनाए थे.

गिल इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने एक दोहरे शतक और तीन शतकों की मदद से कुल 754 रन बनाए हैं. राहुल के नाम 532 रन हैं, जबकि पंत ने सात पारियों में 479 रन बनाए हैं. पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पैर में लगी चोट के कारण पांचवें टेस्ट में नहीं खेले. यशस्‍वी जायसवाल ने इस सीरीज में 411 रन बनाए.