IND vs ENG: मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के बीच गौतम गंभीर और शुभमन गिल पर आरोप, रिकी पॉन्टिंग को भी आया गुस्‍सा

IND vs ENG:  मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के बीच गौतम गंभीर और शुभमन गिल पर आरोप, रिकी पॉन्टिंग को भी आया गुस्‍सा

Story Highlights:

बी साई सुदर्शन की चौथे टैस्‍ट में वापसी हुई थी.

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट की पहली पारी में सुदर्शन ने 61 रन बनाए थे.

भारत की दूसरी पारी में सुदर्शन खाता भी नहीं खोल पाए.

India vs England series 2025: बी साई सुदर्शन एक बार फिर अपना टैलेंट दिखाने में नाकाम रहे. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे मैनचेस्टर टेस्‍ट की दूसरी पारी में वह जीरो पर आउट हो गए. सुदर्शन और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दोनों की भारत की दूसरी पारी में अपना खाता नहीं खोल पाए, जिससे टीम मुश्किल में पड़ गई. हालांकि इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को संभाला, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है. पारी की शुरुआत में ही दो झटके लगने के बाद कप्तान गिल और हेड कोच गौतम गंभीर के टीम को संभालने के तरीके पर सवाल उठ रहे हैं.

पॉन्टिग ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा-

इससे अंदर दबाव पैदा होता है, ऐसा दबाव जिसकी किसी युवा खिलाड़ी को ज़रूरत नहीं होती या किसी नए खिलाड़ी को यह सोचने की ज़रूरत नहीं होती कि उसे दोबारा मौका मिलेगा या नहीं. इसलिए मुझे वाकई हैरानी हुई कि उन्होंने पहले टेस्ट के लिए सुदर्शन को चुना और फिर उनसे दूरी बना ली और फिर सीधे उनके पास लौट आए.

पॉन्टिग ने कहा कि सुदर्शन जैसे टैलेंटेड खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट का समर्थन मिलना चाहिए. उन पर यह दबाव नहीं होना चाहिए कि कुछ असफलताओं के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा-