Rishabh Pant Update : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान में जारी है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा और उनके धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की अंगुली में चोट लग गई. जिसके बाद ये सवाल उठने लगा कि उनकी वापसी होगी या नहीं, इस पर बीसीसीआई ने बड़ी अपडेट दी है.
ऋषभ पंत की चोट पर बीसीसीआई ने क्या कहा ?
ऋषभ पंत को लेकर अब फैंस के मने में सवाल उठ रहा है कि उनकी मैदान में कब वापस होगी और वह बल्लेबाजी कर सकेंगे या नहीं. इस पर बीसीसीआई ने बड़ी अपडेट दी है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी कि ऋषभ पंत के बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट आई है और उनका उपचार किया जा रहा है. वह मेडिकल टीम की देख रेख में हैं. उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल कीपिंग कर रहे हैं. पंत की इस अपडेट से साफ़ है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, जिससे उनका स्कैन वगैरा नहीं हुआ और वह दूसरे दिन मैदान में विकेटकीपिंग और उसके बाद बल्लेबाजी करते भी नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-